किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता: कालीचरण
खूंटी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मतदाताओं का आभार जताने सांसद कालीचरण मुंडा बुधवार को मुरहू पहुंचे. मुरहू गोड़ाटोली से डुडरी तक पैदल चलकर सांसद मुंडा ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया.
खूंटी. खूंटी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मतदाताओं का आभार जताने सांसद कालीचरण मुंडा बुधवार को मुरहू पहुंचे. मुरहू गोड़ाटोली से डुडरी तक पैदल चलकर सांसद मुंडा ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया. इस दौरान उनका स्वागत किया गया. डुडरी में उन्होंने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें आशीर्वाद दिया है, वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. किसानों को बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत सचिवालय का क्रियाशील होना जरूरी है. सांसद ने कहा कि पंचायत सचिवालय के सक्रिय रहने से गांव के 95 प्रतिशत समस्याओं का समाधान गांव में ही हो जायेगा. उन्होंने ग्राम सभा को जागरूक कर सशक्त बनाने की बात भी कही. इस अवसर पर राहुल गांधी का जन्मदिन भी मनाया गया. सांसद कालीचरण मुंडा ने केक काटा और सभी को खिलाया. मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, सुशील संगा, दयामनी बारला, मसीह गुड़िया, फतिमा कंडीर, पौलुस बोदरा, धर्मदास कंडीर, नईमुद्दीन खान, विजय संगा, पौलूस पूर्ति, एडवर्ड हंस, सुरजू हस्सा, विजय कुमार स्वांसी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है