जेपीएससी : 64 सीडीपीओ की नियुक्ति को लेकर पीटी 10 जून को
दो पालियों में होगी परीक्षा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड तथा उपस्थिति पत्रक डाउनलोड कर सकते हैं.
विशेष संवाददाता, रांची. जेपीएससी द्वारा राज्य में 64 पदों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 10 जून को ली जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र तथा द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी.
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड तथा उपस्थिति पत्रक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर/फोन नंबर/कैंडिडेट आइडी और पासवर्ड डाल कर डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में कोई परेशानी हो, तो आठ जून तक कार्य दिवस (दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे) तक आयोग के हेल्पलाइन नंबर (8956622450, 9431301419, 9431301636) पर सपर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड/उपस्थिति पत्रक और आवेदन के समय दिये गये फोटो की चार पासपोर्ट साइज स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो तथा एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर आना है.नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करें
ओएमआर शीट पर उत्तर लिखने के लिए नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करना होगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बैग, किताबें, अस्त्र-शस्त्र, खाद्य सामग्री, कागज, पर्ची आदि लेकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा. कुल 64 पदों में अनारक्षित के 34, एससी के दो, एसटी के 21, बीसी वन के एक तथा इडब्ल्यूएस के छह पद शामिल हैं. कुल 64 पदों में 32 पद महिलाओं के लिए क्षैतिज रूप से आरक्षित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है