सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी कल

जेपीएससी द्वारा सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन 10 जून को किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:20 AM

रांची. जेपीएससी द्वारा सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का आयोजन 10 जून को किया जा रहा है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक सामान्य अध्ययन पेपर वन की होगी. वहीं द्वितायी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न चार बजे तक सामान्य अध्ययन पेपर टू की होगी. लगभग 70 हजार अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा तीन जिलों रांची, लोहरदगा और जमशेदपुर में कुल 188 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची में 120, लोहरदगा में 12 तथा जमशेदपुर में 56 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ओएमआर शीट पर नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन से ही लिखना है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाद्य सामग्री, पर्ची, कागज और अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर प्रवेश करना वर्जित है. नकल करने, उत्तरपुस्तिका फाड़ने, परीक्षा में बाधा पहुंचाने, प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका लेकर भागने आदि पर झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. जिसमें 10 करोड़ जुर्माना से लेकर जेल तक का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version