रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग टाटा स्टील, टाटा पावर और इनलैंड पावर की टैरिफ पीटिशन पर अब वर्चुअल जन सुनवाई करेगा. आयोग ने इससे संबंधित पब्लिक नोटिस जारी कर दी है. आयोग की नोटिस के अनुसार टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड(पूर्व में जुस्को) और टाटा स्टील के वर्ष 2020-21 के लिए टैरिफ पीटिशन दाखिल की गयी है. कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए फिजिकल पब्लिक हियरिंग भविष्य में संभव नहीं लगती.
टैरिफ पर आपत्ति व्यक्तिगत रूप से, बाइ पोस्ट या ई-मेल के माध्यम से भेजी जा सकती है. 28 जुलाई तक अापत्ति भेजनी है. वहीं वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल जन सुनवाई 30 जुलाई को दिन के 2.30 बजे से होगी. भाग लेने वालों को दो दिन पहले अपना निबंधन कराना होगा. गौरतलब है कि टाटा स्टील ने 100 यूनिट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 2.60 रुपये प्रति यूनिट की जगह तीन रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है.
वहीं, 100 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की दर 4.55 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर छह रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. इसी तरह बिजली उत्पादक कंपनी इनलैंड पावर लिमिटेड और टाटा पावर की टैरिफ पर 28 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गयी है. वहीं छह अगस्त को वर्चुअल जन सुनवाई होगी.