झारखंड के हेतमसरिया को सिंगापुर की राष्ट्रपति ने लोक सेवा पदक से किया सम्मानित, जानें क्यों मिला ये सम्मान
झारखंड के हेतमसरिया को सिंगापुर में लोक सेवा पद से सम्मानित किया गया. ये सम्मान वहां की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने दी. ये राष्ट्रीय पुरस्कार वहां समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है
रामगढ़ : रामगढ़ के प्रकाश हेतमसरिया को सिंगापुर में लोक सेवा पद से सम्मानित किया गया. यह सम्मान सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने एक समारोह में दिये. यह पदक उन्हें इस वर्ष के राष्ट्रीय पुरस्कार समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला है. श्री हेतमसरिया पिछले दो दशकों से अधिक समय से सिंगापुर में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे हैं. उन्हें यह सम्मान सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी के लिए मिला.
उन्होंने 2006 में बिहार-झारखंड के प्रवासियों का संगठन बिझार की स्थापना की पहल कर सक्रिय संगठन बनाया. सभी समुदायों के बीच कई ज़िम्मेदारी के पदों पर कार्य करते हुए एकीकरण पर काफी काम किये. पिछले कई वर्षों से वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के पर्यावरण जागरूकता के लिए कार्यक्रम अर्थ आवर का वृहद स्तर पर आयोजन का नेतृत्व भी करते हैं.
इस कार्य के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली है. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं. 2017 में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से सामुदायिक पहल पुरस्कार भी शामिल है. उनके कार्यों की चर्चा वहां के कई अख़बारों व टीवी पर भी होती रहती है. उनके जीवन व कार्यों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण सिंगापुर की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ पर वहां के उद्योग मंत्री ने किया है.
मारवाड़ी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री :
प्रकाश हेतमसरिया का जन्म रामगढ़ में हुआ. यहीं से 10 वीं तक की पढ़ाई पूरी की. रांची के मारवाड़ी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली. इसके बाद कोलकाता में सीए की पढ़ाई और बेंगलुरु में काम भी किये. इस दौरान 1995 में सिंगापुर चले गये. 1999 में उन्हें वहां की नागरिकता मिली. सिंगापुर में रहते हुए उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंसी की डिग्री प्राप्त की. वर्तमान में इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी में सीएफओ के पद पर कार्यरत हैं.
Posted By : Sameer Oraon