रांची विवि कर्मचारी संघ सत्र 2023 का चुनाव 13 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक होगा. इसी दिन मतगणना अपराह्न 3.40 बजे से होगी और रिजल्ट जारी किया जायेगा. संघ ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. रांची विवि द्वारा दो पर्यवेक्षक डॉ राजकुमार शर्मा और डॉ ज्ञान सिंह को प्रतिनियुक्त करने के बाद संघ ने सोमवार को कार्यक्रम जारी कर दिया. पूर्व में चुनाव 15 फरवरी को होना था. संशोधित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन 15 फरवरी को होगा. सूची में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है.
संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन 22 को होगा
संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन 22 फरवरी को होगा और नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 24 व 25 फरवरी है. नामांकन की तिथि 27 व 28 फरवरी है और नामांकन पत्रों की जांच एक मार्च को होगी. नामांकन वापसी की तिथि दो मार्च शाम चार बजे तक और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन दो मार्च शाम चार बजे तक होगा. मतदान व मतगणना की तिथि 13 मार्च निर्धारित है. नामांकन शुल्क 300 रुपये रखे गये हैं. कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किये गये हैं. नामांकन फॉर्म व शुल्क जनार्दन लाल (सहायक परीक्षा शाखा) व बीएस झा (सहायक डीन कार्यालय) के पास जमा करना है. मतदान स्थल केंद्रीय पुस्तकालय भवन मोरहाबादी और मुख्यालय स्थित डीएसडब्ल्यू ऑफिस प्रागंण को रखा गया है. मतगणना स्थल सीनेट हॉल रांची विवि मुख्यालय रहेगा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, सह सचिव के दो पद और कार्यकारिणी सदस्य के 11 पद शामिल हैं.
कॉलेज के विद्यार्थियों को मनोरोग के लक्षण से जुड़ी जानकारी दी जायेगी. शुरुआती प्रबंधन की तकनीक बतायी जायेगी. विद्यार्थी जरूरत पड़ने पर मरीजों को प्रारंभिक सलाह दे सकेंगे. इसे लेकर रिनपास विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देगा. इनको प्रशिक्षण देने से लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किये जा रहे हैं. सोमवार से रिनपास में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. यह 27 फरवरी तक चलेगा. उदघाटन रिनपास की निदेशक डॉ जयति शिमलई ने किया. उन्होंने कहा कि बढ़ते तनाव के कारण नीचे स्तर तक मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की जरूरत है. संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह ने इसका महत्व बताया.