रांची : लोक स्वतंत्र संगठन (पीयूसीएल ) झारखंड का कन्वेंशन संपन्न हो गया. इस कन्वेंशन में दीनानाथ पेंटे को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. कार्यक्रम में आगामी दो वर्षों के लिए कार्य योजना निर्धारित की गयी. इसके अलावा पिछले कई प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें जारी रखने का समर्थन किया गया और तीन नये प्रस्ताव पारित किए गये.
कौन कौन से प्रस्ताव किये गये पारित
- बिना किसी राजनीतिक दल को समर्थन या उनकी आलोचना किए हुए सांप्रदायिकता और मानवाधिकार हनन के किसी भी मामले में दूसरे समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ तालमेल बनाकर सहयोग किया जाएगा.
- विचाराधीन कैदियों के मानवाधिकार हनन और जेल और न्यायिक सुधार की दिशा में निरंतर काम करते रहने की आवश्यकता है.
- झारखंड की नयी यूनिट के रूप में घाटशिला के गठन के लिए सहमति बनी. अब यह स्वतंत्र इकाई है जो पहले पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर इकाई के अंतर्गत कार्यरत थी.
नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों ने संभाला कार्यभार
सम्मेलन में पूर्व महासचिव अरविंद अविनाश ने नई समिति को कार्यभार सौंपा. समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. शशि सागर वर्मा को महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, दशरथ महतो, विनोद कुमार पॉल, डॉ सुप्रीयो भट्टाचार्य, डॉ पीएम टोनी को उपाध्यक्ष और जितेंद्र कुमार को सचिव बनाया गया है. निषाद खान और संजय कुमार बोस को संगठन सचिव और कमलेश साव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यक्रम में पिछली समिति के उपाध्यक्ष सोलोमन ने राज्य की रिपोर्ट पेश की. भारत भूषण चौधरी ने सभा का संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुमारी लीना ने किया.
Also Read: Deoghar Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, पालोजोरी में सड़क हादसे में 3 की मौत