city news : पीयूसीएल की राज्य समिति गठित
दीनानाथ पेंटे बने अध्यक्ष
रांची. पीयूसीएल झारखंड राज्य परिषद की बैठक रविवार को नामकुम स्थित बगईचा में हुई. बैठक में आगामी दो वर्षों (2024-2025) के लिए पीयूसीएल की नयी राज्य समिति गठित की गयी. अध्यक्ष दीनानाथ पेंटे (रांची) व उपाध्यक्ष दशरथ महतो (घाटशिला), विनोद कुमार पाल (गढ़वा), डॉ सुप्रियो भट्टाचार्य (जमशेदपुर), पीएम टोनी (रांची) मनोनीत हुए. इसके अलावा महासचिव शशि सागर वर्मा (रांची), सचिव जितेंद्र कुमार (गढ़वा), संगठन सचिव निषाद खान (पलामू), संजय कुमार बोस (घाटशिला) मनोनीत किये गये. कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को मनोनीत करने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया था. इसके पूर्व पुरानी समिति के अध्यक्ष व महासचिव ने सदस्यों को संबोधित किया. चुनाव पदाधिकारी की जिम्मेदारी अशोक झा ने निभायी. पर्यवेक्षक बिहार पीयूसीएल के पुष्पराज थे. दिल्ली पीयूसीएल के सचिव अमित श्रीवास्तव व पुष्पराज ने संविधान, कार्यपद्धति व उद्देश्यों के साथ ही काम करने के तरीके के बारे में जानकारी दी. मौके पर रांची पीयूसीएल की महासचिव कुमारी लीना सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है