25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर विशेष पूजा और आरती

Ranchi News : अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का एक वर्ष बुधवार को पूरा हो गया. इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा, आरती, शृंगार और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ.

रांची़ अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का एक वर्ष बुधवार को पूरा हो गया. इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा, आरती, शृंगार और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. भंडारा व प्रसाद वितरण भी किया गया. इस अवसर पर श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर में मंगलवार से चल रहे हैं अखंड हरि कीर्तन का समापन हुआ. इसके बाद सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ. प्रसाद का वितरण किया गया. सभी अनुष्ठान महंत ओमप्रकाश शरण की देखरेख में संपन्न हुआ. पुरुलिया की कीर्तन मंडली ने भक्तों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर रामविलास अयोध्या दास, आदित्य दास, आशु, सुनील, ऋषि आदि का सहयोग रहा.

श्री द्वारकाधीश मंदिर गाड़ीखाना में सुंदरकांड पाठ

श्री द्वारकाधीश मंदिर गाड़ीखाना में राम मंदिर के स्थापना दिवस पर सुंदरकांड पाठ हुआ. दीप महोत्सव भी मनाया गया. भजन कीर्तन और भंडारा हुआ. सभी कार्यक्रम महंत अमर दास की देखरेख में संपन्न हुआ.

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम

श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराधाकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना, विशेष शृंगार, भोग और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन गायक मनीष सोनी, सज्जन पाड़िया व निर्मल जालान ने श्रीराम, हनुमान, राधाकृष्ण पर आधारित भजनों से श्रोताओं को झुमाया. पूरा दरबार जयश्री राम, जय श्री कृष्णा के नारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने सामूहिक महाआरती की.

श्रीराधाकृष्ण मंदिर में लगी रही कतार

श्रीराधाकृष्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. पुजारी अरविंद पांडे ने पूजा संपन्न करायी. ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर भारतीय इतिहास के गौरव का प्रतीक है. इस अवसर पर अध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, पूरणमल सर्राफ, सज्जन पाडिया, विशाल जालान, शिव भगवान अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, नंदकिशोर चौधरी, मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें