बन्ना गुप्ता ने झारखंड में पल्स पोलियो अभियान का किया आगाज, 6115703 बच्चों को दी जाएगी खुराक
Pulse Polio 2024: झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया. 6115703 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
Table of Contents
Pulse Polio 2024: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. राज्यस्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 61,15,703 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 24,463 बूथ बनाए गए हैं.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ पल्स पोलियो अभियान का आगाज
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यस्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ रामजन्म नगर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रांगण में किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में पोलियो का कोई मरीज अभी नहीं है. पोलियो पर हमने विजय पा ली है. इसे बरकरार रखना है.
फिर कोई न हो पोलियो का शिकार, इसलिए शुरू किया अभियान
बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश में फिर कोई पोलियो का शिकार न हो, इसके लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जा रही है. पूरे झारखंड में पोलियो दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश ने पोलियो के गंभीर परिणाम को देखा है. इसलिए हमें सजग रहने की जरूरत है.
पल्स पोलियो अभियान के लिए झारखंड में बने 24463 बूथ
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में कुल 61 लाख 15 हजार 703 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य में कुल 24 हजार 463 बूथ बनाए गए हैं. बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 48,926 टीमें बनाई गईं हैं. 4,893 सुपरवाइजर राज्य भर में काम कर रहे हैं.
0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
उन्होंने कहा कि शून्य (0) से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है, ताकि हमारा राष्ट्र मजबूत हो. देश और विश्व में फिर से ऐसा कोई संकट न हो. राज्य इसके लिए सजग है और पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है.
पूर्वी सिंहभूम में 26-27 को घर-घर जाकर दी जाएगी खुराक
पूर्वी सिंहभूम के सभी पल्स पोलियो बूथ पर 26 एवं 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक सहिया, सेविका एवं गैर-सरकारी संस्थाएं पिलाएंगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 3,95,368 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. पूरे जिले में 3,066 बूथ बनाए गए हैं. 2804 टीम और 187 ट्रांजिट टीम बनाई गई है.
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विाग के निदेशक डॉक्टर सीपी चौधरी, पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओपी केसरी, स्पेशल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सोमालिया, डब्लूएचओ, जिला कार्यक्रम समन्वयक, सिटी प्रबंधक, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, बीटीटी एवं सहिया मौजूद रहे.
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत किसने की
झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार (25 मई) को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.
कितने बच्चों को झारखंड में पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक
झारखंड में 61 लाख 15 हजार 703 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पोलियो को हमने खत्म कर दिया है. यह फिर से किसी को न हो, इसलिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.
Also Read
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
सेविकाओं को मिला पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण
पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को ले डीसी ने की बैठक
सीओ ने की पल्स पोलियो अभियान व लेप्रोसी डिटेक्शन कैंप की समीक्षा