// // Ranchi News : पल्स पोलियो अभियान शुरू, राज्य में 52.03 लाख बच्चों को दी गयी खुराक
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : पल्स पोलियो अभियान शुरू, राज्य में 52.03 लाख बच्चों को दी गयी खुराक

Ranchi News :राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. राज्यभर में 61,15,703 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.

रांची. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. राज्यभर में 61,15,703 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत पहले दिन राज्य भर में 24,463 बूथों पर 52,03,976 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. यह कुल लक्ष्य का 85.1 फीसदी है. वहीं, सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर शेष बचे 14.9 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे.

देश में पोलियो का कोई मरीज नहीं

इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के कदमा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि देश में पोलियो का कोई मरीज अभी नहीं है. हमलोग ने इस बीमारी को नियंत्रित कर लिया है. लेकिन, इसको बरकरार रखने के लिए ही राज्य में पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.

रांची में 5,07,474 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य

इधर, रांची जिला में 5,07,474 बच्चों को पोलियाे की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत रविवार को 3,893 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. रविवार को लक्ष्य के तहत 87.7 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. सोमवार और मंगलवार को शेष 10.3 फीसदी बच्चों को घर-घर जाकर खुराक दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें