city news : पल्स पोलियो अभियान का टीकाकरण आठ दिसंबर को
सात जिलों में विशेष रूप से चलाया जायेगा अभियान
रांची. आगामी आठ दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलायी जायेगी. एनएचएम की मानें, तो पोलियो-वायरस का संक्रमण दुनिया भर में बच्चों को प्रभावित कर रहा है, जिसमें हमारे कुछ पड़ोसी देश भी शामिल हैं. जिससे आयात का जोखिम बढ़ रहा है. इस दिन को पोलियो के लिए उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस घोषित किया गया है. यह अभियान सात जिलों में विशेष तौर पर चलाया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य नोडल अधिकारी ने सभी जिलों को निर्देश दिये हैं. राज्य में पांच वर्ष तक के कुल 61 लाख बच्चे : एसएनआइडी में बूथ कवरेज के बाद पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक घर-घर जाकर पिलायी जायेगी. इस क्रम में छूट गये बच्चों को चिह्नित कर दवा पिलायी जायेगी. पूरे राज्य में पांच वर्ष तक के कुल 61 लाख बच्चे हैं. इनमें रांची में इनकी संख्या पांच लाख से ज्यादा है. पोलियो के खात्मे के लिए ऐसे बच्चों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा. झारखंड में उच्च प्राथमिकतावाले जिलों में देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रामगढ़ और बोकारो जिला शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है