Loading election data...

Pulse Polio Vaccination News : झारखंड के 24334 बूथों पर बच्चों को दी गयी पोलियो की खुराक

Pulse Polio Vaccination News, Jharkhand News, रांची न्यूज : पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को झारखंड के 24334 बूथों पर छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. इस कार्य में 92493 कर्मी लगाये गये थे. रविवार को बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर जन्म से पांच साल तक के उन बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे, जिन्हें यह खुराक नहीं मिल सकी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2021 9:59 AM

Pulse Polio Vaccination News, Jharkhand News, रांची न्यूज : पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को झारखंड के 24334 बूथों पर छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. इस कार्य में 92493 कर्मी लगाये गये थे. रविवार को बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर जन्म से पांच साल तक के उन बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे, जिन्हें यह खुराक नहीं मिल सकी थी.

इस संबंध में झारखंड राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के 60. 83 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: JMM Foundation Day 2021 : झारखंड में सादगी के साथ मनाया जायेगा झामुमो का स्थापना दिवस समारोह, ये है वजह

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य भर में 24334 पोलियो बूथ बनाये गये गये हैं. कुल 48, 669 पोलियो टीम इसके लिए काम कर रही है. इसके साथ ही 4861 सुपरवाइजर, 8832 एएनएम, 40964 सहिया और 38340 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इस अभियान में लगे हैं.

Also Read: Naukri In Jharkhand : झारखंड के रांची और पलामू में नौकरी के मौके, रोजगार कैंप में शामिल होने के लिए ये है जरूरी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version