पुणे से आये 1156 प्रवासी मजदूर

अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. मंगलवार को पुणे से 1156 श्रमिक रात 9.45 बजे हटिया स्टेशन पहुंचे. ट्रेन से उतरने के बाद सभी श्रमिकों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थर्मल स्कैनिंग की गयी. उन्हें नाश्ता व शीतल पेय दिया गया. उसके बाद संबंधित जिले के बस उन्हें रवाना किया गया. स्टेशन से बाहर निकले श्रमिकों ने कहा कि उनसे टिकट का पैसा नहीं लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2020 12:33 AM

रांची : अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. मंगलवार को पुणे से 1156 श्रमिक रात 9.45 बजे हटिया स्टेशन पहुंचे. ट्रेन से उतरने के बाद सभी श्रमिकों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थर्मल स्कैनिंग की गयी. उन्हें नाश्ता व शीतल पेय दिया गया. उसके बाद संबंधित जिले के बस उन्हें रवाना किया गया. स्टेशन से बाहर निकले श्रमिकों ने कहा कि उनसे टिकट का पैसा नहीं लिया गया.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूराें को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए 55 बसों की व्यवस्था की गयी थी. इसमें बोकारो के 81, चतरा के 31, देवघर के 22, धनबाद के 29, दुमका के 36, पूर्वी सिंहभूम के 21, गिरीडीह के 20, गढ़वा के 265, गोड्डा के 50, गुमला के 20, हजारीबाग के 49, जामताड़ा के 01, खूंटी के 14, कोडरमा 04, लातेहार 64, लोहरदगा के 02, पलामू 137, पाकुड़ 6, रामगढ़ के 34, रांची के 30, साहेबगंज 63, सिमडेगा 33, पश्चिम सिंहभूम के 144 मजदूर थे.

Next Article

Exit mobile version