गोशाला न्यास के फिर अध्यक्ष बने पुनीत पोद्दार

गोशाला न्यास प्रांगण में सत्र 2023-26 की कार्यकारिणी पदाधिकारी का चयन किया गया, जिसमें पुनीत पोद्दार पुन: अध्यक्ष चुने गये

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:31 PM

रांची. गोशाला न्यास प्रांगण में सत्र 2023-26 की कार्यकारिणी पदाधिकारी का चयन किया गया, जिसमें पुनीत पोद्दार पुन: अध्यक्ष चुने गये. कमेटी में उपाध्यक्ष रतन लाल जालान व एसएन राजगढ़िया, मंत्री प्रदीप राजगढ़िया, उपमंत्री सुरेश जैन व राजेंद्र बंसल और कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार सहित 31 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है. मौके पर अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने सभा के समक्ष स्वागत भाषण दिया और आनेवाले तीन वर्षों में किये जानेवाले कार्यों की रूपरेखा सभा के समक्ष रखी. ट्रस्टी चेयरमैन और उपाध्यक्ष रतन जालान ने सभा के समक्ष सभी से आग्रह किया कि वह तीन साल सबके साथ मिलकर कार्य करते हुए गोशाला को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाये. धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version