22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 वोटर्स करेंगे पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष का चुनाव, सुधीर उग्गल व मदनसेन कुजारा के बीच है टक्कर

पंजाबी हिंदू बिरादरी की स्थापना 1958 में हुई थी. शुरुआत में करीब 10-20 की संख्या में इसके सदस्य थे. एनडी मुंजाल पहले अध्यक्ष मनोनित किए गए थे. पीएल चोपड़ा महासचिव बनाए गए थे.

रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा. पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष पद के लिए 18 जून को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दो उम्मीदवार सुधीर उग्गल व मदनसेन कुजारा चुनाव मैदान में हैं. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे. इसके पहले सुबह 11 बजे से वार्षिक आम सभा होगी. चुनाव अधिकारी मुकुल तनेजा और सहसंयोजक अरुण चावला ने बताया कि करीब 700 वोटर (64 महिलाएं) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आमसभा और चुनाव लाला लाजपत राय पथ स्थित पंजाबी भवन में आयोजित होंगे. वोटिंग के लिए बिरादरी द्वारा जारी वोटर आईडी, आधार, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस वैध होगा.

1958 में हुई थी पंजाबी हिंदू बिरादरी की स्थापना

पंजाबी हिंदू बिरादरी की स्थापना 1958 में हुई थी. शुरुआत में करीब 10-20 की संख्या में इसके सदस्य थे. एनडी मुंजाल पहले अध्यक्ष मनोनित किए गए थे. पीएल चोपड़ा महासचिव बनाए गए थे. धीरे-धीरे सदस्यों की संख्या बढ़ती गयी. 1990-95 तक अध्यक्ष व महासचिव को मनोनित किया जाता था. इसके बाद चुनाव शुरू हुआ. सीएम कपूर पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने. 1996-198 तक अध्यक्ष रहे.

Also Read: पंजाबी हिंदू बिरादरी के रांची अध्यक्ष पद का चुनाव 18 जून को, 5 व 6 जून को कर सकेंगे नामांकन दाखिल
Undefined
700 वोटर्स करेंगे पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष का चुनाव, सुधीर उग्गल व मदनसेन कुजारा के बीच है टक्कर 2

पंजाबी हिंदू बिरादरी का सामाजिक सरोकार

पंजाबी हिंदू बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष गुलशन लाल आजमानी बताते हैं कि काफी पहले रांची के कडरू ओवरब्रिज के पास लाला लाजपत राय बाल मंदिर स्कूल था. यहां प्रेप से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई होती थी. पुंदाग में 6-12वीं तक के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल था. फिलहाल दोनों स्कूल पुंदाग में ही हैं. गुलशन लाल आजमानी 1998-2000 तक बिरादरी के अध्यक्ष रहे. 2002 में चुनाव हुआ. इसमें फिर वे निर्वाचित हुए. 2003-05 तक टीसी विरमानी अध्यक्ष रहे. 2005 में फिर चुनाव जीते और अध्यक्ष बने गुलशन लाल आजमानी. 2013 तक अध्यक्ष रहे. वे बताते हैं कि मुकुल तनेजा समेत अन्य की ओर से पंजाबी भवन काफी सुंदर बनाया गया है. बिरादरी द्वारा मोरहाबादी मैदान में रावण दहन किया जाता है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में मेडिकल कैंप लगाया जाता है.

Also Read: रांची की बिटिया व झारखंड की क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी IFS मनिता के. को सम्मानित करेगी पंजाबी हिंदू बिरादरी

चुनाव बाद शुरू होगा सदस्यता अभियान

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता अरुण चावला ने कहा कि झारखंड में पंजाबी काफी संख्या में हैं. चुनाव के बाद बिरादरी मेंबरशिप ड्राइव शुरू करेगी. इस बार बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं को सदस्य बनाया जाएगा. समाज में मेलजोल और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रावण दहन कार्यक्रम में वर्षों पहले श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी से श्रीराम की भव्य झांकी निकाली जाती थी, जो मोराबादी मैदान में जाकर शामिल हो जाती थी. इस वर्ष से इसे फिर शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. पंजाबी भवन में प्रतिमाह 50 से भी ज्यादा महिलाओं द्वारा अमृतवाणी पाठ आयोजित किया जाता था, जो कोरोना की वज़ह से बंद हो गया है. इसे जल्द ही शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

आधुनिकतम डायलिसिस सेंटर होगा शुरू

युवाओं और महिलाओं का अलग प्रकोष्ठ बनाकर अध्यक्ष एवं सचिव बना कर इनके सुझाव और सहयोग से अन्य नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्कूल और बिरादरी के उत्थान के लिए और भी ज्यादा प्रयास किए जाएंगे. जल्द ही पंजाबी भवन में ही आधुनिकतम डायलिसिस सेंटर शुरू करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. यहां समाज को बहुत ही कम दर पर ये सुविधाएं दी जाएंगी. इस सेवा कार्य में रांची के सांसद संजय सेठ ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

Also Read: World Blood Donor Day 2023: रक्तदान करने से हिचकते हैं, तो इन 15 प्वाइंट्स से दूर करिए सारे भ्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें