पंजाबी हिंदू बिरादरी के रांची अध्यक्ष पद का चुनाव 18 जून को, 5 व 6 जून को कर सकेंगे नामांकन दाखिल

चुनाव पदाधिकारी मुकुल तनेजा और सह चुनाव पदाधिकारी अरुण चावला ने कहा कि चुनाव में भाग लेने वाले अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम तीन साल तक बिरादरी का आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है. उम्मीदवार 1,000 रुपये देकर नामांकन पत्र ले सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 6:51 AM

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी, रांची के अध्यक्ष पद का चुनाव 18 जून को होने वाला है. आमसभा के बाद दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चुनाव होगा. चुनाव के लिए दो और तीन जून को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक पंजाबी भवन, बिरादरी कार्यालय में नामांकन पत्र दिया जायेगा, जबकि पांच और छह जून को उम्मीदवार अपना नामांकन दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक बिरादरी कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी को दाखिल कर सकेंगे. साथ ही सात जून को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि, आठ जून को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे.

1,000 रुपये देकर नामांकन पत्र ले सकेंगे

चुनाव पदाधिकारी मुकुल तनेजा और सह चुनाव पदाधिकारी अरुण चावला ने कहा कि चुनाव में भाग लेने वाले अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम तीन साल तक बिरादरी का आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है. उम्मीदवार 1,000 रुपये देकर नामांकन पत्र ले सकेंगे.

वोटिंग के लिए पहचान पत्र जरूरी

चुनाव के दौरान वे मतदाता ही अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे, जिनके पास बिरादरी द्वारा जारी पहचान पत्र या अन्य पहचान पत्र होगा. अगर किसी सदस्य के पास बिरादरी द्वारा जारी पहचान पत्र नहीं है, तो वे कार्यालय में संपर्क कर पहचान पत्र बनवा सकते हैं. 10 जून तक 100 रुपये देकर पहचान पत्र बनवा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version