रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा शुद्ध पेयजल, मंत्रालय ने जारी किया आदेश
रेलवे स्टेशनों पर मौजूदा वाटर कूलर कार्य कर रहे हैं, इसे भी सुनिश्चित करने को कहा गया.
रांची. रेल मंत्रालय ने सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश जोनल रेलवे को दिया है. इसमें कहा गया है कि सभी स्टेशन मानदंडों के अनुसार यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायें. साथ ही मौजूदा वाटर कूलर कार्य कर रहे हैं, इसे भी सुनिश्चित करें. वहीं, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पानी के टैंकर की तैनाती करने, प्लेटफॉर्मों पर पानी की उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए स्टेशनों पर नियमित जांच करने, गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक समूहों से सहयोग लेने व 24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया.