‘प्यार से टोकेंगे और कोरोना को रोकेंगे’, रांची में लोगों को जागरूक कर रहा कोरोना जागरूकता रथ
Coronavirus in Jharkhand, Ranchi News : रांची : झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. जिला जनसंपर्क इकाई रांची से पंजीकृत कला दल के कलाकार लोगों को अलग-अलग स्थानों पर जाकर संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. कलाकार नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचें.
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. जिला जनसंपर्क इकाई रांची से पंजीकृत कला दल के कलाकार लोगों को अलग-अलग स्थानों पर जाकर संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. कलाकार नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचें.
शनिवार (11 जुलाई, 2020) को रातू रोड और मोरहाबादी के अलग-अलग इलाके में लोगों को कला दल ने कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी. डिप्टीपाड़ा, अहिर टोली, हरिहर सिंह रोड, तेतर टोली, मोरहाबादी व अन्य जगहों पर लोगों को जागरूक किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच फेस सेफ्टी मास्क का भी वितरण किया गया.
जागरूकता कार्यक्रम का थीम ‘प्यार से टोकेंगे, कोराना को रोकेंगे’ है. कलाकार अलग-अलग जगहों पर जाकर अपनी कला के जरिये लोगों से कह रहे हैं कि अगर कोई मास्क लगाकर नहीं चल रहा है, तो उसे टोकें. लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखें. यदि ऐसा नहीं करेंगे, तो कोरोना के वायरस को फैलने का मौका मिलेगा. बाद में इसे रोकना मुश्किल हो जायेगा.
Also Read: Covid19 Effect : बिहार और झारखंड का पलामू बॉर्डर सील, ई-पास के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
उल्लेखनीय है कि झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है. लगातार तीन-चार दिन से 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,500 के पार हो गयी है. अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिलने कम हो गये थे, अब उन इलाकों में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आने लगे हैं.
झारखंड के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे जिलों में पूर्वी सिंहभूम, रांची, कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. अच्छी बात यह है कि झारखंड में ठीक होने वालों की अच्छी-खासी तादाद है. अब तक 3518 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2,224 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,217 लोग अब भी इसकी चपेट में हैं. कोविड19 अस्पतालों में इन सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha