Ranchi news : रांची रेल डिविजन के सभी स्टेशनों में टिकट काउंटरों पर लगेगा क्यूआर कोड

रांची रेल डिविजन के 42 स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाये जायेंगे. इनमें से 35 से अधिक स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाये जा गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 12:24 AM

रांची. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रांची रेल डिविजन के 42 स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाये जायेंगे. इनमें से 35 से अधिक स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाये जा गये हैं. उन्होंने बताया कि पारदर्शी लेन-देन के लिए क्यूआर कोड ट्रांजेक्शन सरल और सुरक्षित होता है. रांची, हटिया, मुरी सहित कई स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के स्टाॅल पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था है. क्यआर कोड आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर लगाये गये हैं. पहले आरक्षित टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीन से डिजिटल भुगतान किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version