Education News: आरक्षित कोटा के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 45 फीसदी होगा
Education News: रांची विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आरक्षित कोटा के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 45 प्रतिशत रहेगा. विवि प्रशासन ने शुक्रवार को मेरिट लिस्ट के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है.
रांची. रांची विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आरक्षित कोटा के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 45 प्रतिशत रहेगा. विवि प्रशासन ने शुक्रवार को मेरिट लिस्ट के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है. परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार द्वारा जारी संशोधित गाइडलाइन के तहत पीएचडी प्रवेश लिखित परीक्षा में सामान्य कैटेगरी के लिए इंटरव्यू के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 50 प्रतिशत होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/इडब्ल्यूएस के लिए पांच प्रतिशत की छूट रहेगी. यानी क्वालीफाइंग मार्क्स कम से कम 45 प्रतिशत लाने पर ही वे इंटरव्यू के पात्र हो सकेंगे. विवि द्वारा पूर्व में जारी गाइडलाइन में छूट की श्रेणी में ओबीसी कैटेगरी छूट गयी थी.
22 नर्सिंग कॉलेजों के लिए चार परीक्षा केंद्र
बनायेगये
रांची विवि प्रशासन ने बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2022-26), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2022-24), बेसिक बीएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष बैकलॉग वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. कुल 22 कॉलेजों के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें शाइन एआर अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एडुकेशन, श्री साईं नर्सिंग कॉलेज, सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग तथा आइडियल एकेडमी ऑफ नर्सिंग एडुकेशन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है