कोरेंटिन सेंटर व हाइवे पर सेवा कार्य में जुटे हैं भाजपा कार्यकर्ता

राज्य भर के कोरेंटिन सेंटर और हाइवे पर जरूरतमंदों के बीच भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे है. कोरेंटिन सेंटर पर लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जायेंगे़ हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचा रहे है. कोरेंटिन सेंटर की प्रदेश संयोजक व सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार द्वारा संचालित 2930 सेंटर में जरूरत मंदों के बीच 5112 भोजन पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 12:31 AM

रांची : राज्य भर के कोरेंटिन सेंटर और हाइवे पर जरूरतमंदों के बीच भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे है. कोरेंटिन सेंटर पर लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जायेंगे़ हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचा रहे है. कोरेंटिन सेंटर की प्रदेश संयोजक व सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार द्वारा संचालित 2930 सेंटर में जरूरत मंदों के बीच 5112 भोजन पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये गये है.

उन्होंने बताया कि टीम के सह संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विधायक मनीष जायसवाल, विरंची नारायण,पूर्व मंत्री राज पालिवार,प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव सहित 360 कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के सेंटर पर सेवा कार्य किया़ इधर हाइवे रिलीफ रिलीफ टीम के प्रदेश संयोजक सांसद पीएन सिंह ने बताया कि राज्य में प्रवेश करने वाले सभी हाइवे पर टीम सक्रियता के साथ मजदूरों की हर संभव सेवा कर रही है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में 19375 मजदूरों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया़ मजदूरों को जूस, पानी के साथ-साथ मास्क भी उपलब्ध कराये गये़ 55 यात्रियों को पार्टी द्वारा वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी़ टीम में पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, भाजपा नेता गणेश मिश्र, चंद्रभूषण झा, जिलाध्यक्ष सहित 555 कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में सेवा किया.

Next Article

Exit mobile version