नदी में चुआं बनाकर बुझा रहे प्यास

पानी के लिए तरस रहे नारायण धौड़ा के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:34 PM

प्रतिनिधि, खलारी एक तरफ भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रांची जिले के खलारी प्रखंड के नारायण धौड़ा के ग्रामीण नदी में चुआं बनाकर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं. आजादी के 75 साल बाद भी यहां के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं. गांव के लोग चुआं का पानी पीने से लेकर खाना बनाने व बर्तन धोने का काम करते हैं. समाजसेवी रमेश तुरी ने बताया कि पीने के अलावे नहाने-धोने के लिए महिलाएं नदी आती हैं. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. इस गांव के लोग सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. नारायण धौड़ा के दर्जनों परिवार के लोग सोनाडुबी नदी में चुआं बनाकर पानी लाते हैं. उल्लेखनीय है कि नारायण धौड़ा 100 घरों की बस्ती में अधिकतर लोग पानी के लिए सोनाडुबी नदी पर आश्रित हैं. बस्ती के लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बुकबुका स्थित फिल्टर प्लांट से पानी आपूर्ति की व्यवस्था तो है. परंतु गर्मी के दिनों में सप्लाई पानी नहीं मिलती है. इसके अलावा डीएमएफटी के तहत गत चार वर्ष पूर्व यहां एक कंक्रीट जलमीनार बना. परंतु इस जलमीनार से दो-चार बाल्टी ही पानी निकलता है. यहां का पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण यह जलमीनार भी अब बेकार हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि नये चापानल लगाये गये हैं, परंतु सफल नहीं हो पाया. जिसके कारण बस्ती की महिलाएं सोनाडुबी नदी में चुआं बनाकर पीने का पानी लाने को विवश हैं. चुआं से पानी निकाल रही बच्चियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस नदी के आसपास एक बड़ा जलमीनार बनवाने की मांग की है. सिर्फ गर्मी में होती है समस्या पंचायत के मुखिया तेजी किस्पोट्टा ने बताया कि सिर्फ गर्मी में नारायण धौड़ा गांव में पानी की समस्या होती है. बताया की लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण जलमीनार व चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही नदी के आसपास ही एक डीप बोर कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version