Ranchi News : श्री श्याम मंदिर में पुत्रदा एकादशी पर विशेष साज-सज्जा, भजनों से खाटू नरेश को रिझाया

Ranchi News : श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में पुत्रदा एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. खाटू नरेश को केशरिया नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया. गुलाब का रूह लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:53 PM

रांची. श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में पुत्रदा एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि सुबह 5.30 बजे मंगल आरती-बाल भोग और प्रातः 8.30 बजे शृंगार आरती की गयी. सायंकालीन विशेष अनुपम शृंगार कोलकाता के रंग-बिरंगे फूलों की मालाओं से किया गया. खाटू नरेश को केशरिया नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया. गुलाब का रूह लगाया गया. मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का भी विशेष शृंगार किया गया. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर खाटू नरेश के जयकारों से गूंज उठा. शाम सात बजे खाटू नरेश को ग्वाल भोग अर्पित कर पंचदीपों से पंच आरती की गयी. मुख्य समारोह रात 9.30 बजे शुरू हुआ. राहुल-कुमारी चांदनी शर्मा, कन्नन शर्मा ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर खाटूनरेश के दरबार में शीश झुका कर आशीर्वाद लिया. मोरहाबादी निवासी शर्मा परिवार ने भोग अर्पित कर सबकी खुशहाली की प्रार्थना की.

इन्होंने सेवा निवेदित की

इस अवसर पर ओम प्रकाश-ललिता वैभव छावनिका ने नवीन पोशाक, अन्नपूर्णा सरावगी ने रबड़ी, डॉ प्रवीण-डॉ श्रृति नारसरिया ने पंचमेवा, राहुल-कुमारी चांदनी शर्मा ने श्रृंगार, रौनक-सुभाष पोदार व मुकेश वर्णवाल ने मगही पान और मुकेश मित्तल ने गिरीगोला की सेवा निवेदित किया. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने अनुष्ठान संपन्न कराया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भजनों का विशेष कार्यक्रम हुआ. श्रवण ढांढनिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, अनुज मोदी, सलज अग्रवाल, किशन शर्मा, निखिल नारनोली, पवन शर्मा, मदन सोनी, तनय काठपाल, वेदभूषण जैन, साकेत ढांढनिया, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल आदि ने भजनों से खाटू नरेश को रिझाया. संजय सर्राफ, रतन शर्मा, रौनक पोदार, अभिषेक सरावगी, अरविंद और साकेत सर्राफ ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया. महाआरती के बाद पुत्रदा एकादशी उत्सव का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version