झुक गये बड़े-बड़े सरकार तेरी मोर छड़ी के आगे

श्री श्याम मंदिर में सोमवार को निर्जला एकादशी उत्सव मनाया गया. सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का काफी महत्व है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:35 AM

रांची. श्री श्याम संघ का 16वां स्थापना दिवस सह निर्जला एकादशी सोमवार को संपन्न हो गया. अपर बाजार स्थित श्रीराधा बल्लभ मंदिर अपर बाजार में महोत्सव शुरू हुआ. मुख्य यजमान राजेश कटारुका (सह परिवार) थे. इस अवसर पर बाबा श्याम का शृंगार, झांकी, अखंड ज्योत व प्रसाद का आयोजन किया गया. भजन गायक आशीष अग्रवाल ने झुक गये बड़े-बड़े सरकार तेरी मोर छड़ी के आगे… जिसके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है… जैसे भजनों पर भक्तों को झुमाया. संयोजक सुमित अग्रवाल ने निर्जला एकादशी व्रत की गणना के बारे में बताया कि यह व्रत कठिन होता है. 24 घंटे बिना भोजन और जल ग्रहण किये व्रत का पालन किया जाता है. इस अवसर पर कमलेश संचेती, अनिल लोहिया, हरेंद्र अग्रवाल, आकाश शर्मा, संजय सुरेका, आशीष अग्रवाल, मनोज काबरा, सौरभ कटारुका, विनायक पोद्दार, रवि अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, रूपेश लोहिया मौजूद थे.

श्री श्याम मंदिर अग्रसेन पथ

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को निर्जला एकादशी उत्सव मनाया गया. सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का काफी महत्व है. मान्यता है की गंगा दशहरा के दूसरे दिन निर्जला एकादशी पर प्रभु की कृपा पृथ्वी पर साक्षात बरसती है. इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही. श्री श्याम प्रभु को सुंदर नवीन वस्त्र पहनाया गया. स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर फूलों से मनमोहक शृंगार किया गया. रात नौ बजे पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी और संकीर्तन हुआ. श्याम प्रभु को भोग अर्पित किया गया. इस अवसर पर ओम जोशी, रमेश सारस्वत, चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, मनोज ढांढनिया, गौरव परसरामपुरिया, नितेश केजरीवाल, सुदर्शन चितलांगिया, नितेश लाखोटिया, विकास पाड़िया, अनुराग पोद्दार, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को निर्जला एकादशी मनायी गयी. सुबह पांच बजे मंदिर का पट खुलते ही भक्त दर्शन के लिए आने लगे. सुबह 5:30 बजे मंगला आरती में भक्तों ने प्रातःकालीन दर्शन कर इष्ट देव को मनाया. बाबा के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर कैलाश सिंघानिया, आशा सिंघानिया, अन्नपूर्णा सरावगी, यश गोकुलका, राजेश जायसवाल, डॉ खुशबू, प्रमोद पोद्दार, दीपक अग्रवाल, राजेश जायसवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version