Jharkhand Vidhan Sabha Session: नाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रबीद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से स्पीकर चुन लिया गया है. रबींद्र नाथ महतो को स्पीकर बनाये जाने के लिए कुल सात पैनलों ने प्रस्ताव दिया था. दोनों पक्ष और विपक्ष ने रबींद्र नाथ महतो के नाम की अनुशंसा की थी.
पक्ष और विपक्ष की पार्टियों ने रखा महतो का नाम
झामुमो | प्रस्तावक- सीएम हेमंत सोरेन, समर्थक- मथुरा प्रसाद महतो |
बीजेपी | प्रस्तावक- बाबूलाल मरांडी, समर्थक- सीपी सिंह |
कांग्रेस | प्रस्तावक-राधाकृष्ण किशोर, समर्थक-डॉ रामेश्वर उरांव |
राजद | प्रस्तावक-सुरेश पासवान, समर्थक-नरेश प्रसाद सिंह |
माले | प्रस्तावक-अरूप चटर्जी, समर्थक-चंद्रदेव महतो |
जेएलकेएम-आजसू | प्रस्तावक-जयराम महतो, समर्थक-निर्मल महतो |
जदयू-लोजपा | प्रस्तावक-सरयू राय, समर्थक- जनार्दन पासवान |
लगातार दूसरी बार बने विधानसभा अध्यक्ष
नाला विधायक रबींद्र नाथ महतो लगातार दूसरी बार नाला विधानसभा से चुनकर आए हैं और लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने. ध्वनिमत के माध्यम से प्रोटम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने वोटिंग कराई. इस दौरान ज्यदातर वोट पक्ष में आए और फिर रबींद्र नाथ महतो को विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया.
सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन तक पहुंचाया
विधानसभा स्पीकर के लिए चुने जाने के बाद प्रोटम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नवनियुक्त स्पीकर रबींद्र नाथ महतो को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया. बता दें लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले वह एक मात्र विधायक हैं और ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है.
Also Read: Jharkhand Politics: नेता प्रतिपक्ष के बिना चल रहा झारखंड विधानसभा का पहला सत्र, जानें क्यों