रांची : स्पेशल ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों को अब आरएसी टिकट भी मिलेगा. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार फर्स्ट एसी में 20 सीटें, एग्जीयूटिव क्लास में 20 सीटें, सेकेंड एसी में 50 सीटें और थर्ड एसी में 100 सीटें आरएसी कोटे से मिलेंगी. भविष्य में अगर रेलवे एसी चेयर कार बोगी लगायेगा, तो उसमें भी 100 सीटें आरएसी उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, वेटिंग लिस्ट में पूर्व से चल रहे नियम ही लागू होंगे. वर्तमान में तत्काल, प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा. सीनियर सिटीजन, महिलाओं व दिव्यांगों के लिए अभी कोई छूट नहीं दी जायेगी. यह नियम 22 मई से शुरू हो रही टिकट की बुकिंग पर लागू होगी.
स्पेशल ट्रेन की थर्ड एसी में आरएसी कोटे की होगी 100 सीटें
स्पेशल ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों को अब आरएसी टिकट भी मिलेगा. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार फर्स्ट एसी में 20 सीटें, एग्जीयूटिव क्लास में 20 सीटें, सेकेंड एसी में 50 सीटें और थर्ड एसी में 100 सीटें आरएसी कोटे से मिलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement