क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फिर होगी NDA में वापसी? रघुवर दास ने भी दिया बड़ा बयान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि "नीतीश कुमार शुरू से ही एनडीए के हिस्सा रहे हैं, मुझे लगता है कि उनकी रामदास अठावले से बात हुई होगी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर फिर से कयास लगाये जा रहे हैं. ये चर्चा तब शुरू हुई जब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बिहार में उनकी एनडीए में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया था. अब उनके इस बयान पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि “नीतीश कुमार शुरू से ही एनडीए के हिस्सा रहे हैं, मुझे लगता है कि उनकी रामदास अठावले से बात हुई होगी और उनसे कुछ कहा होगा.
क्या कहा था रामदास अठावले ने
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले 29 को पटना पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार हमारे हैं. और वो हमारे पास कभी भी आ सकते हैं. हम अब भी उनकी गैर मौजूदगी का एहसास करते हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री अठावले ने उन्हें सलाह दी कि वे मुंबई में विपक्ष की होने वाली बैठक में शामिल न हों. उन्होंने कहा कि जब अटल जी की सरकार थी तो वे केंद्र में रेल मंत्री थे, तबसे हम उनके साथ हैं.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब उन्हें आरजेडी के साथ जाना ही था तो वे एनडीए में क्यों आये थे. बिहार के लोग हमारे लोग हैं. नीतीश कुमार हम सभी के मित्र है. हमने उन्हें सीएम बनाया, जबकि उनके पास सिर्फ 44 सीटें थी. उन्होंने नीतीश कुमार से अपील की है कि वे बिहार के एससी/ एसटी समुदाय पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि इन समुदायों के खिलाफ अत्याचार के मामले अधिक हैं.
अमित शाह ने कहा था -जेडीयू से नहीं होगा कोई समझौता
हालांकि, गृह मंत्री भरी सभा में सपष्ट तौर पर कहा था कि अब नीतीश कुमार से अब कोई समझौता नहीं होगा. उनके बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गये हैं. गृह मंत्री ने ये बातें 2 अप्रैल नवादा में कही थी. वहीं नीतीश कुमार ने भी एनडीए में वापसी को लेकर कई बार सिरे से खारिज कर चुके हैं. बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सबसे बड़े सूत्रधार रहे हैं.
रघुवर दास फिर बनाये गये हैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम में बदलाव किया है. नयी सूची में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह संगठन- महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री, 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 13 राष्ट्रीय सचिव शामिल हैं. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और राष्ट्रीय सचिव में रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा का नाम भी शामिल हैं.
रघुवर दास कल पीएम मोदी की बैठक में होंगे शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई को लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद व संगठन प्रभारियों की बैठक बुलायी है. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी शामिल होंगे. रघुवर दास रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 31 जुलाई की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रणनीति साझा करेंगे, जिस पर दिये गये टास्क पर सभी सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी सभी प्रदेशों के सांसद-पदाधिकारियों से अलग-अलग दिन दिल्ली में बैठकें आयोजित कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कुछ दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कुछ माह पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था. उनके जन्मदिन पर रांची के पहाड़ी मंदिर में उनके समर्थकों के द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया था. जिसके बाद जरूरतमंदों के बीच फलों का वितरण और बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल का भी वितरण किया गया था. साथ ही उनके समर्थकों ने रघुवर दास की लंबी आयु की कामना की थी कि वह स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें ताकि देश और राज्य के जनता के बीच समाज सेवा करते रहें. यही कामना के साथ उनके जन्मदिन मनाया गया.