23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर दास ने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी से लिया आशीर्वाद, ऐसे मिले झारखंड के 2 पूर्व मुख्यमंत्री

Raghubar Das Meets Shibu Soren: 14 महीने बाद सक्रिय राजनीति में वापसी करने वाले रघुवर दास भाजपा में शामिल होने के अगले ही दिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया.

Raghubar Das Meets Shibu Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार (11 जनवरी) को दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. दोबारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के अगले ही दिन रघुवर दास झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने शिबू सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया. शिबू सोरेन के आवास में दोनों बड़ी आत्मीयता से मिले. कुर्सी पर बैठकर बातचीत भी की. इस दौरान दोनों बेहद प्रसन्न नजर आए. तस्वीरों में दिख रहा है कि झारखंड के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री किसी बात पर मुस्कुरा रहे हैं.

Raghubar Das Meets Shibu Soren News
रघुवर दास ने दिशोम गुरु का लिया आशीर्वाद.

धूप में कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे शिबू सोरेन-रघुवर दास

रघुवर दास ने खुद सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी. उन्होंने हेमंत सोरेन और रूपी सोरेन के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की है. पहली तस्वीर में रघुवर दास शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वह गुरुजी के सरकारी आवास में धूप में कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं.

शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन को रघुवर ने भेंट किया गुलदस्ता

रघुवर दास ने जो 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें से 2 गुरुजी के साथ और 2 रूपी सोरेन के साथ है. रूपी सोरेन के साथ पहली तस्वीर में वह गुलदस्ता के साथ दिख रहे हैं. रघुवर दास ने रूपी सोरेन को यह गुलस्ता भेंट किया. एक और तस्वीर में रूपी सोरेन दोनों हाथों से रघुवर दास को आशीर्वाद दे रहीं हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रघुवर दास ने सोशल मीडिया साइट पर लिखी ये बात

रघुवर दास ने अपने पोस्ट में शिबू सोरेन को आदरणीय बाबा कहकर संबोधित किया है, उन्होंने लिखा है, ‘दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से आज मिलकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. साथ ही चाची श्रीमती रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया.’

Raghubar Das Meets Shibu Soren News Today
रूपी सोरेन से भी रघुवर दास ने लिया आशीर्वाद.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक दिन पहले सक्रिय राजनीति में लौटे हैं रघुवर दास

इसके आगे रघुवर दास ने लिखा, ‘बाबा बैद्यनाथ से दोनों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की. दोनों की जोड़ी शिव-पार्वती की तरह अखंड बनी रहे.’ ज्ञात हो कि रघुवर दास वर्ष 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. बाद में वह ओडिशा के राज्यपाल बने. हाल ही में उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया. 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेकर उन्होंने झारखंड की सक्रिय राजनीति में वापसी की है.

इसे भी पढ़ें

आज धूमधाम से मनेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां हैप्पी बर्थडे, हेमंत सोरेन के साथ काटेंगे 81 पाउंड का केक

11 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपके शहर में कितने में मिलेगा, यहां देखें

धनबाद के मधुबन में हिंसक झड़प मामले में 2 पुलिस अफसर सस्पेंड, लगे हैं ये आरोप

रांची, धनबाद समेत 8 जिलों में महंगा हो गया पेट्रोल, जानें आज आपको कितने में मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें