Loading election data...

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी रामगढ़ के सिदो कान्हू जिला मैदान में करेंगे रात्रि विश्राम

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE | भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हैं. राहुल गांधी की यात्रा दो फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई. तीन फरवरी को वे बाबाधाम देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे. आज (4 फरवरी को) राहुल की यात्रा धनबाद में है. झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए बने Prabhatkhabar.com के LIVE सेक्शन में-

By Jaya Bharti | February 4, 2024 6:20 PM

मुख्य बातें

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE | भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हैं. राहुल गांधी की यात्रा दो फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई. तीन फरवरी को वे बाबाधाम देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे. आज (4 फरवरी को) राहुल की यात्रा धनबाद में है. झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए बने Prabhatkhabar.com के LIVE सेक्शन में-

लाइव अपडेट

राहुल गांधी रामगढ़ के सिदो कान्हू जिला मैदान में करेंगे रात्रि विश्राम

राहुल गांधी रामगढ़ के सिदो कान्हू जिला मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

राहुल गांधी पहुंचे गोला, लोगों को किया संबोधित

राहुल गांधी गोला पहुंचे. गोला चौक पर भारी भीड़ जुटी है. राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया.

रामगढ़ के जिला मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी

रामगढ़: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में रात्रि विश्राम रामगढ़ के सिदो कान्हू जिला मैदान में करेंगे. मैदान की अच्छी तरह से साफ सफाई कर टेंट आदि लगा दिये गये हैं. साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कुछ बड़े वाहन मैदान में आ चुके हैं.

बोकारो से निकला राहुल गांधी का काफिला, रामगढ़ की ओर रवाना

राहुल गांधी का काफिला बोकारो से निकल गया है. अब वे रामगढ़ की ओर निकले हैं.

कसमार के देहाती होटल में रुके राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी बोकारो के कसमार स्थित देहाती होटल में रुके.

बालीडीह टोल टैक्स पर राहुल गांधी का काफिला आने तक बाधित रहा कैश कारोबार

बोकारो के टांड़ बालीडीह टोल टैक्स पर राहुल गांधी का काफिला आने तक करीब घंटे कैश कारोबार बाधित रहा. इस दौरान फास्ट टैग से ही काम चलता रहा.

जैनामोड़ पहुंचा राहुल गांधी का काफिला, जुटी भारी भीड़

टोल प्लाजा से निकलने के बाद राहुल का काफिला चास पहुंचा. वहां हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगे. राहुल को देखने के लिए चांपी के आदिवासी पेटरवार पहुंचे. इधर से होते हुए राहुल गांधी का काफिला जैनामोड़ पहुंचा. राहुल को देखने भारी संख्या में भीड़ जुटी है.

टोल प्लाजा गेट पहुंचा राहुल गांधी का काफिला, जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा इलाका

राहुल गांधी का काफिला उकरीद मोड़ से निकलकर टांड़ बालीडीह टोल प्लाजा गेट पहुंचा. टोल प्लाजा गेट राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा. टोल प्लाजा में लोगों के भीड़ के कारण राहुल गांधी की गाड़ी को निकालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

बोकारो के उकरीद मोड़ पर रुका राहुल गांधी का काफिला, सेल्फी के लिए लपक पड़े

बोकारो के उकरीद मोड़ के पास राहुल गांधी का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका. यहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष उनके स्वागत में पहले से खड़े थे. राहुल की गाड़ी मोड़ के पास रुकते ही लोग उन्हें करीब से देखने और सेल्फी व फोटो लेने के लिए लपक पड़े. कुछ कार्यकर्ता करीब 100 फुट लंबा तिरंगा झंडा लिए खड़े थे. इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. सड़क की डिवाइडर पर भी काफी लोग उन्हें देखने के लिए खड़े थे. लगभग एक मिनट रुकने के बाद राहुल चल पड़े.

सिवनडीह से निकले राहुल गांधी, रामगढ़ में विश्राम करेगी टीम

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बोकारो जिले के सिवनडीह से निकल गई है. राहुल का काफिला रेलवे फाटक पार हुआ. आज की रात राहुल गांधी और उनकी टीम रामगढ़ में विश्राम करेगी.

जैनामोड़ जाने वाले एनएच-23 पर रोक के बाद भी चले बड़े वाहन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मद्देनजर उकरीद मोड़ से बालीडीह, जैनामोड़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक के आदेश के बाद भी दिन में एक बजे बालीडीह की ओर से टांड़ बालीडीह टोल प्लाजा से भारी वाहन गुजरते दिखे.

राहुल गांधी के बोकारो पहुंचने से पहले जयराम रमेश और कन्हैया कुमार की प्रेस वार्ता

राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बोकारो जिला में प्रवेश करने से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश और युवा नेता कन्हैया कुमार ने बोकारो में प्रेस वार्ता की. राहुल गांधी की यात्रा के उद्देश्यों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी.

मानव श्रृंखला बनाकर राहुल का इंतजार कर रहे लोग

बोकारो के टांड़ बालीडीह टोल प्लाजा में लोग राहुल गांधी के इंतजार में मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हैं.

धनबाद के बाद बोकारो में भी राहुल गांधी का भव्य स्वागत, चौक चौराहों पर जुटी भीड़

धनबाद के बाद बोकारो में भी राहुल गांधी का भव्य स्वागत हो रहा है. राहुल की झलक पाने के लिए चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. महुदा मोड़ बिनोद बिहारी चौक के सामने से राहुल का काफिला निकल रहा था, तो लोग कांग्रेस का झंडा लरहा रहे थे. इसके साथ देशभक्ति गाने भी बज रहे थे.

बोकारो के जोधाडीह मोड़ पर नहीं रुके राहुल गांधी, निराश हुए इंतजार कर रहे लोग

बोकारो के जोधाडीह मोड़ राहुल गांधी नहीं रुके, वे वहां से होते हुए तुरंत निकल गए. वहां राहुल का इंतजार करते लोग निराश दिखे. इधर धनबाद के बिनोद बिहारी चौक पर भी लोग इंतजार करते रह गए. सभी को उम्मीद थी कि राहुल प्रतिमा स्थल पर रुकेंगे, हालांकि वे रुके नहीं और बोकारो के लिए रवाना हो गए. इससे लोग निराश दिख रहे हैं.

राहुल गांधी से मिलने मणिपुर से पैदल चलकर बोकारो पहुंचा शख्स, लगाए नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारे

राहुल गांधी के प्रति प्यार और सम्मान में एक शख्स मणिपुर से पैदल चलकर बोकारो के जोधाडीह मोड़ पहुंच गया है. शख्स ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारे भी लगाए.

राहुल गांधी का काफिला बोकारो के लिए रवाना, जोर-शोर से स्वागत की तैयारी

राहुल गांधी का काफिला पुटकी होते हुए बोकारो लिए निकल गया है. पुटकी मोड़ पर राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इधर बोकारों में जोर-शोर से राहुल के स्वागत की तैयारी की गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर सीआरपी जवान और झारखंड पुलिस सुरक्षा में तैनात हैं.

राहुल अंकल रुकिए ना, पुटकी में हाथों में तख्ती लिए बच्चे

धनबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोग राहुल गांधी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

केंदुआ से करकेंद की ओर निकला राहुल गांधी का काफिला

राहुल गांधी का काफिला केंदुआ से करकेंद की ओर निकल गया है. केंदुआ में खुली जीप में खड़े होकर राहुल ने सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इधर तेलमच्चो ब्रिज पर भी कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता जुटने लगे हैं. इधर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं, बोकारो जाने वाली सड़क के मुख्य द्वार पर पुलिसकुर्मी तैनात हैं.

धनबाद में राहुल गांधी, बाधमारा में लगे EVM हटाओ, देश बचाओ के नारे

बाधमारा विधानसभा क्षेत्र में राहुल के कार्यक्रम के दौरान EVM हटाओ, देश बचाओ के नारे भी लगे.

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर तेलमच्चो ब्रिज पहुंचे कांग्रेस नेता 

गोधर से राहुल गांधी का काफिला तेलमच्चो के लिए निकल चुका है. राहुल के तेलमच्चो ब्रिज पर प्रोग्राम को लेकर कांग्रेस बोकारो जिला अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी नेता कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं.

कुसुंडा कोलियरी में राहुल गांधी ने देखा आग बीच कोयला खनन

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी कुसुंडा कोलियरी में चौपाल कर रहे हैं. वहां उन्होंने आग बीच कोयला खनन होते भी देखा.

तेलमच्चो में राहुल गांधी का कार्यक्रम, अब तक नहीं पहुंचे कोई कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल गांधी के तय कार्यक्रम के मुताबिक उनका प्रोग्राम 10 बजे से शुरू होना था. हालांकि, 10 बजे तक राहुल गांधी तेलमच्चो ब्रिज नहीं पहुंते हैं. ना ही कोई कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचे हैं.

केंदुआ पुल पर हाथ में कांग्रेस का झंडा और गुलाब फूल लेकर राहुल का इंतजार कर रहे बच्चे

इधर केंदुआ पुल पर छोटे बच्चे कांग्रेस का झंडा और गुलाब का फूल हाथ में लेकर राहुल गांधी का इंतजार कर रहे हैं.

तेलमच्चो भी जाएंगे राहुल गांधी, कार्यक्रम स्थल पहुंचे DSP, SDO सहित कई अधिकारी

धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वी टुंडी से शुरू हुई है, जो महुदा के तेलमच्चो पुल तक जाएगी. तेलमच्चो में राहुल के आगमन की तैयारी पूरी है. चास डीएसपी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी तेलमच्चो ब्रिज के पास कार्यक्रम स्थल पहुंचे हुए हैं.

धनबाद में बोले राहुल गांधी, बोकारो स्टील प्लांट का हो सकता है निजीकरण

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि देश तीन व्यापारी के हवाले है. बोकारो स्टील प्लांट का निजीकरण हो सकता है. कांग्रेस नफरत की बाजार में मुहब्बत की दुकान खोल रही है.

धनबाद बैंक मोड़ पहुंचे राहुल गांधी, जुटी है भारी भीड़

धनबाद कचहरी से निकलकर राहुल गांधी पहुंचे बैंक मोड़ पहुंचे. बैंक मोड़ में भी लोगों की काफी भीड़ जुटी है. राहुल अपनी जीप से ही लोगों को संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी कोर्ट मोड़ से पूजा टॉकीज होते हुए बैंक मोड़ पहुंचे. पूजा टॉकीज के पास भी लोगों ने राहुल पर खूब प्यार बरसाया. राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे.

धनबाद बार एसोसिएशन के सामने रोका गया काफिला, लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

रघुकुल गेट से राहुल गांधी का पुलिस लाइन जाने का कार्यक्रम था. राहुल गांधी पुलिस लाइन होते हुए रणधीर वर्मा चौक की ओर बढ़ गए. वे पुलिस लाइन में नहीं रुके. इस बीच धनबाद बार एसोसिएशन के सामने राहुल गांधी के काफिले को रोका गया. कचहरी के पास राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ, राहुल ने वकीलों से मुलाकात कीं. इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे.

रघुकुल गेट पर राहुल का भव्य स्वागत

रघुकुल गेट पर राहुल के स्वागत के लिए भारी भीड़ जुटी थी. यहां राहुल गांधी ने बच्चों से भी बड़े आराम से बात की. राहुल अपनी जीप पर थे, वहीं बच्चे जीप के पास जाकर राहुल से मिले. राहुल गांधी ने बच्चों से हाथ मिलाया, उनसे बातें कीं. वहीं बच्चों ने राहुल को कुछ गिफ्ट किए. राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद हैं.

धनबाद में राहुल गांधी का रोड शो रद्द

श्रमिक चौक रांगाटांड़ से बिरसा चौक बैंकमोड़ तक राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद आधे घंटे से अधिक देर तक उनका रोड शो का कार्यक्रम था. हालांकि, किसी कारणवश धनबाद में राहुल गांधी का रोड शो रद्द हो गया है.

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: राहुल गांधी के धनबाद आगमन चमकाए जा रहे सड़क, इतनी सफाई शायद ही पहले हुई होगी

राहुल गांधी के धनबाद आगमन पर लोगों में खासा उत्साह है. तैयारियां भी जोर शोर से हो रही है. धनबाद की सड़कों को साफ किया जा रहा है. शहर में प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए नगर निगम के स्प्रिंकलर की भी इस्तेमाल हो रहा है. धनबाद इतनी सफाई शायद ही पहले हुई होगी.

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: गोविंदपुर से निकले राहुल गांधी, स्वागत के लिए सड़क पर पहुंचे रघुकुल समर्थक

राहुल गांधी गोविंदपुर से निकल चुके हैं. वहां से निकलते समय उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. राहुल गांधी गोविंदपुर में कहीं नहीं रुके, ना ही वहां कोई सभा हुई. इधर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए रघुकुल के समर्थक सड़क पर पहुंचे हैं.

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: धनबाद में राहुल गांधी की पदयात्रा, गोविंदपुर से बैंक मोड़ तक पुलिस जवान तैनात

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गोविंदपुर से लेकर बैंक मोड़ तक जितने भी कट हैं, इन सभी स्थानों पर जिला पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. श्रमिक चौक से राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू होगी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी राहुल गांधी की झलक पाने के लिए बेताब है. सड़क किनारे लोगों की भीड़ तस्वीर में देखी जा सकती है. इधर, धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है.

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: श्रमिक चौक रांगाटांड़ से बिरसा चौक बैंकमोड़ तक राहुल गांधी की पदयात्रा का कार्यक्रम

कोयलांचल के लोगों में राहुल गांधी के धनबाद आगमन पर उत्साह देखने को मिल रहा है. धनबाद-जामताड़ा सीमा स्थित करमदाहा पुल पर शनिवार को करीब छह बजे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रवेश करने की सूचना थी, लेकिन यहां दोपहर के तीन-चार बजे से ही कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता और आमजन जुटने लगे. बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की झलक पाने के लिए सड़क पर खड़े दिखे. सड़क से पार हो रही हर गाड़ियों पर लोगों की उत्सुकता भरी निगाहें टिकी जा रही है. आज श्रमिक चौक रांगाटांड़ से बिरसा चौक बैंकमोड़ तक राहुल गांधी की पदयात्रा का कार्यक्रम है. आधा घंटा से अधिक देर तक उनका रोड शो होगा. इसके बाद बिरसा चौक बैंकमोड़ में जन की बात करेंगे. पदयात्रा के कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ देर में राहुल की पदयात्रा शुरू होगी. गोविंदपुर साहिबगंज मोड पर ग्रामीण एसपी पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं.

Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: धनबाद में राहुल गांधी, पूर्वी टुंडी से निकली उनकी मोहब्बत की दुकान

धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो चुकी है. राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पूर्वी टुंडी से निकली. राहुल गांधी शनिवार देर शाम ही धनबाद पहुंचे, वे पूर्वी टुंडी प्रखंड की लटानी पंचायत के हलकट्टा गांव (पगला मोड़) पहुंचे. धनबाद में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. रविवार से उनकी यात्रा शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version