भारत जोड़ो न्याय यात्रा: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे राहुल गांधी, पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में सोमवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद शहीद मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
रामगढ़/रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में झारखंड में हैं. सोमवार को वे रामगढ़ से चुट्टूपालू व इरबा होते हुए राजधानी रांची पहुंचे. इस दौरान उनका कांग्रेसियों व आम लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. राहुल गांधी रांची में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने शहीद मैदान में जनसभा को संबोधित किया. वहां से वे खूंटी के लिए रवाना हो गए. वे आज खूंटी में रात्रि विश्राम करेंगे.
शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार की सुबह नौ बजे रामगढ़ से चुट्टूपालू घाटी स्थित शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी शहादत स्थल पहुंची. राहुल गांधी ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चुट्टूपालू चौक, पालू चौक के बाद उकरीद ग्राम स्थित अनिल लाइन होटल में एक घंटा रुके और नाश्ता किया. इसके बाद यात्रा शुरू की. इसके बाद ओरमांझी थाना चौक,लाल बहादुर शास्त्री चौक होते हुए यात्रा चकला मोड़ होते हुए इरबा पहुची, जहां राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुनकरों से मिलकर संवाद किया. इस दौरान राहुल गांधी को बुनकरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: राहुल गांधी रांची से हुए रवाना, खूंटी में करेंगे रात्रि विश्राम
राहुल गांधी को मां छिन्नमस्तिका का प्रतीक चिन्ह किया भेंट
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में झारखंड के तीसरे प्रवास स्थल रामगढ़ में झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक ने राहुल गांधी को मां छिन्नमस्तिका का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
राहुल गांधी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में राहुल गांधी ने रामगढ़ कैंट में पहुंचकर उत्साह बढ़ाया. रामगढ़ जिले के शोतोकन कराटे डो फेडरेशन के खिलाड़ियों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण सत्र में राहुल गांधी ने हौसला बढ़ाया. संसेई शशि पांडेय, संसेई संजय सोनकर, और शिहान नरेंद्र सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.