30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना,बोले-HEC का निजीकरण करना चाहती है सरकार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रांची में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. सभी को धीरे-धीरे अदाणी को सौंपा जा रहा है.

रांची: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रांची की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे. वे इसका निजीकरण करना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. सभी को धीरे-धीरे अदाणी को सौंपा जा रहा है. रांची के शहीद मैदान में वे जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में राहुल गांधी सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. रामगढ़ से चुट्टूपालू व इरबा होते हुए वे रांची पहुंचे. कांग्रेसियों व आम लोगों ने जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रांची पहुंचने पर वे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. जनसभा के बाद वे खूंटी पहुंचे. वे आज खूंटी के कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे.

सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही नरेंद्र मोदी सरकार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं. मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं. चाहे बीएचईएल हो, एचएएल हो या एचईसी. सभी को धीरे-धीरे अदाणी को सौंपा जा रहा है.

Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: राहुल गांधी कल जाएंगे उलिहातू, खूंटी में करेंगे रोड शो

शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी को दी श्रद्धांजलि

रांची पहुंचने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार की सुबह नौ बजे रामगढ़ से चुट्टूपालू घाटी पहुंची. शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी शहादत स्थल पर राहुल गांधी ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चुट्टूपालू चौक, पालू चौक के बाद उकरीद में रुके और चकला मोड़ होते हुए इरबा पहुंची, जहां राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी को बुनकरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे राहुल गांधी, पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात

राहुल गांधी खूंटी के कचहरी मैदान में करेंगे रात्रि विश्राम

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में राहुल गांधी सोमवार को खूंटी पहुंचे. यहां वे कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे. उनके ठहरने के लिए कचहरी मैदान में तैयारी की गयी है. कचहरी मैदान में उनके वाहन को रखने और खाने-पीने सहित अन्य के लिए टेंट लगाया गया है.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी की एक झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब, रामगढ़ में कर रहे हैं रात्रि विश्राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें