राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से झारखंड कांग्रेस उत्साहित, संगठन को दुरुस्त करने के लिए तैयार की योजना
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से झारखंड प्रदेश कांग्रेस उत्साहति नजर आ रही है. इस यात्रा के माध्यम से संगठन में नयी जान फूंकने की रणनीति है. राज्य में कांग्रेस को ग्रास रूट पर नये नेतृत्व की तलाश है.
रांची: दक्षिण भारत में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी उत्साहित है. इस यात्रा के माध्यम से संंगठन में नयी जान फूंकने की रणनीति है. राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में अलग-अलग राज्यों में आयोजित करने का निर्देश केंद्रीय नेतृत्व ने दिया है़ झारखंड को भी केंद्रीय नेतृत्व का टास्क मिला है़ इस यात्रा के साथ संगठन को भी दुरुस्त करना है़ ग्रास रूट पर नये नेतृत्व की तलाश है़ पार्टी से नये लोगों की जोड़ने की रणनीति है़ खासकर आदिवासी इलाके में नेतृत्व विकसित करने की रणनीति है.
10 अक्तूबर को पार्टी ने खूंटी के उलिहातु से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है़ 31 दिसंबर तक इसे सभी जिलों में पूरा करना है़ इसके साथ ही सांगठनिक सशक्तीकरण का जिम्मा भी प्रदेश के नेताओं को दिया गया है. 10 अक्तूबर से पहले प्रखंड स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश नेतृत्व ने दिया था.
मंडल स्तर पर अध्यक्ष और कार्यकारिणी का 25 अक्तूबर तक करना है़ 10 दिसंबर तक पार्टी पंचायत स्तर तक पहुंचेगी़ इसके बाद बूथ स्तर पर 30 दिसंबर तक काम पूरा करना है़ इसके साथ पार्टी प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी चलायेगी़ राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा़ इस कार्यक्रम में भावी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जायेगा.
कार्यकारी अध्यक्षों को जिला भ्रमण का जिम्मा
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों को संगठन के काम में नये सिरे से लगाया गया है़ कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो व शहजादा अनवर अलग-अलग जिलों में सांगठनिक गतिविधियों को तेज करने में जुटे है़ं कोल्हान, पलामू, संताल परगना, दक्षिणी छोटानागपुर के कई जिलों में कार्यकारी अध्यक्ष पहुंचे हैं.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होगा युवा जत्था
झारखंड से 100 युवाओं का जत्था राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होगा़ केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के नेताओं को नाम तय करने को कहा है़ राहुल गांधी की यात्रा जब बगल के राज्यों में पहुंचेगी, तो झारखंड के लोग उनकी यात्रा में शामिल होंगे़ फिलहाल राहुल गांधी की यात्रा में 128 लोग लगातार उनके साथ चल रहे है़ं श्री गांधी 12 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों में अपनी यात्रा लेकर पहुंचेंगे़ वह पांच महीने में 3570 किमी की यात्रा तय करेंगे.
319 डेलिगेट्स चुनेंगे नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
कांग्रेस के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्तूबर को चुनाव होगा़ झारखंड के 319 डेलिगेटअपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ पार्टी प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मतदान सुबह 10 से शाम के चार बजे तक होगा़ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी डेलिगेट को राजधानी पहुंचने का निर्देश दिया है़ प्रदेश की ओर से सारे डेलिगेट को चुनाव संबंधी जानकारी दे दी गयी है.