19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- हमारी सरकार बनी, तो आरक्षण में सबका हक देंगे, सरना कोड दिलायेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की सरकार चाहती है कि एचइसी काम करना बंद कर दे और इसे अडानी को सौंप दिया जाये. एचइसी का निजीकरण कर दिया जाये. मोदी सरकार एचइसी के कामगारों को बेरोजगार करना चाहती है.

रांची : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को रांची पहुंचे. धुर्वा स्थित शहीद मैदान में सभा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा धीरे-धीरे देश के सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रहे हैं. पीएसयू के लोग देश में हर जगह हाथों में पोस्टर लिये खड़े दिखते हैं. केंद्र सरकार भेल, एचएएल, एचपी, एचइसी जैसे सभी सार्वजनिक उपक्रम अडानी को सौंपना चाहती है.

उन्होंने कहा कि एचइसी का गला घोंटा जा रहा है. एचइसी में काम करनेवालों के साथ अन्याय किया जा रहा है. केंद्र की सरकार चाहती है कि एचइसी काम करना बंद कर दे और इसे अडानी को सौंप दिया जाये. एचइसी का निजीकरण कर दिया जाये. मोदी सरकार एचइसी के कामगारों को बेरोजगार करना चाहती है. लेकिन, कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. भाजपा चाहे जो कर ले, एचइसी में अडानी का नाम नहीं लगने दिया जायेगा. एचइसी देश की पूंजी है. कांग्रेस की सरकार आयेगी, तो एचइसी को हर संभावित मदद की जायेगी. श्री गांधी ने कहा कि साजिश के तहत प्रधानमंत्री ने पहले नोटबंदी और बाद में जीएसटी लागू कर छोटे व्यापारियों को बेरोजगार बना दिया. इन दोनों फैसलों से अडानी, अंबानी और अमीरों को ही फायदा हुआ. सरकार गरीबों से जीएसटी की वसूली की अमीरों का जेब भर रही है. छोटे व्यापारियों को मार कर देश में बेरोजगारी बढ़ा रही है.

Also Read: कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें PHOTOS
पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों को नहीं दिया जा रहा हक

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों का हक नहीं देना चाहती है. सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर उनको बेरोजगार बनाना चाहती है. किसी कॉरपोरेट, प्राइवेट अस्पताल, निजी कंपनी के मैनेजमेंट बोर्ड में एक भी ओबीसी, दलित, आदिवासी और सामान्य वर्ग का गरीब नहीं मिलेगा. बावजूद इसके एयरपोर्ट, पोर्ट, पावर प्लांट, विंड पावर जैसी देश की संपत्तियां प्रधानमंत्री अडानी को सौंप रहे हैं. अब तो सेना के सभी ठेके भी अडानी को दिये जा रहे हैं.

50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा उखाड़ फेंकेगी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी अर्थात पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या कुल जनसंख्या का लगभग 50 प्रतिशत है. 16 प्रतिशत दलित और आठ प्रतिशत आदिवासी हैं. लेकिन, आरक्षण में उनकी हिस्सेदारी नगण्य है. केंद्र सरकार उनको ठेका मजदूर बनाती है और वही बनाये रखना चाहती है. इसी कारण से भाजपा और आरएसएस देश में जातीय जनगणना नहीं होने दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों में लगातार ओबीसी वर्ग से आने की बात करते थे. जब ओबीसी को आरक्षण में उसका हक देने की बात हुई, तो वे देश में केवल दो जातियों अमीर और गरीब होने का रोना रोने लगे. परंतु, कांग्रेस पार्टी देश में जातीय जनगणना जरूर करायेगी. केंद्र में सरकार बनी, तो कांग्रेस 50 प्रतिशत अधिकतम आरक्षण की सीमा को उखाड़ फेंकेगी. ओबीसी, दलित और आदिवासी को आरक्षण में उनका हक मिलेगा.

कांग्रेस की वजह से झारखंड में जनता की सरकार गिराने में नाकामयाब रही भाजपा

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने झारखंड में जनता की चुनी हुई सरकार गिराने का प्रयास किया. भाजपा हर जगह यही करती है. सीबीआइ, इडी जैसे केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग कर सत्ता हथियाती है. लेकिन, झारखंड में कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी रही. इसी वजह से मोदी सरकार जनता की आवाज दबाने में नाकाम रही. उन्होंने आदिवासियों को सरना कोड दिलाने का भी वादा किया.

राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात

एचइसी के शहीद मैदान में जनसभा से कुछ समय पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें