रांची में बोले राहुल गांधी- मोदी की वजह से झारखंड के युवाओं को नहीं मिला रोजगार, किया 10 लाख नौकरी का वादा
Rahul Gandhi in Ranchi: विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई.
Rahul Gandhi in Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने बताया कि वर्तमान सरकार लोगों को रोजगार क्यों नहीं दे पाई. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनके गठबंधन की फिर से सरकार बनी, तो 5 साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देगी. रोजगार देने के पिछले चुनाव का वादा याद दिलाने पर उन्होंने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
‘नोटबंदी, गलत जीएसटी की वजह से युवाओं को नहीं मिली नौकरी’
राहुल गांधी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, इसकी वजह भाजपा सरकार की नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करना है. राहुल गांधी ने कहा कि इन्हीं 2 फैसलों की वजह से भारत में बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि ये कोई योजनाएं नहीं हैं, ये सब हुआ छोटे व्यापारियों को खत्म करने के लिए. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय में रोजगार पैदा करा आसान नहीं है.
‘बीजेपी ने झारखंड के सीएम को अरेस्ट किया, लेकिन वे झुके नहीं’
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार भारत के छोटे व्यापारियों को खत्म कर देना चाहती है, ताकि अदाणी-अंबानी चीन का माल खरीदकर भारत में बेच सकें. राहुल गांधी ने कहा कि इसके बावजूद झारखंड के मुख्यमंत्री दम लगाकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड के सीएम को बीजेपी ने अरेस्ट किया. उनको डराने-धमकाने की कोशिश हुई, लेकिन हेमंत सोरेन जी झुके नहीं.
मंईयां सम्मान योजना फ्री की योजना नहीं – राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान, बेरोजगारी भत्ता समेत तमाम योजनाओं की घोषणा कोई फ्री की योजना नहीं है. फ्री की योजना गलत शब्द है. यह जनता का अधिकार है, जो उसे दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि 25 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज मोदी सरकार ने माफ कर दिया. इसे कोई मुफ्त की योजना नहीं कहता है. मीडिया इसे विकास की योजना बताता है.
‘अदाणी-अंबानी को प्रक्रिया के तहत मिले फायदा, नहीं करेंगे विरोध’
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि गुजरात की कांग्रेस सरकार ने 10 रुपए प्रति एकड़ की दर से बंदरगाह बनाने के लिए जमीन दी थी, तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए अगर किसी को जमीन दी जाती है, तो हम उसका विरोध नहीं करते. अदाणी-अंबानी को भी अगर प्रक्रिया के तहत कोई ठेका मिलता है, तो उससे हमारा विरोध नहीं है. जब प्रक्रिया को दरकिनार करके उनको कोई लाभ पहुंचाया जाता है, तो हम विरोध करते हैं. सरकार 3-4 अरबपतियों को पूरे देश का धन दे देना चाहती है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.
Video: रांची में राहुल गांधी का पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें
पीएम मोदी के ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ का उड़ाया मजाक
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि अदाणी-नरेंद्र मोदी-अमित शाह एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. राहुल गांधी ने झारखंड के सभी जिलों में 500-500 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की. धान की एमएसपी 2400 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए करने, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर गरीब परिवार को 7 किलो अनाज देने, 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने, 15 लाख रुपए तक के इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा कराने का वादा किया. हर महिला को हर महीने 2500 रुपए मंईयां सम्मान देने का वादा भी दोहराया.
Also Read
मणिपुर हिंसा पर रांची में बोले राहुल गांधी – नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी