14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट रांची से लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने दिया ये आदेश

राहुल गांधी को झारखंड की राजधानी रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होना होगा. एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके वकील ने अदालत से गुजारिश की थी कि उनके मुवक्किल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाये.

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. राहुल गांधी को 22 मई को झारखंड की राजधानी रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होना होगा. एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके वकील ने अदालत से गुजारिश की थी कि उनके मुवक्किल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाये. एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी की इस याचिका को खारिज कर दिया है.

मोदी सरनेम पर राहुल गांधी ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

एक जनसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. इस मामले में गुजरात की एक अदालत में किसी ने मुकदमा कर दिया. इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुना दी गयी. इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता भी चली गयी. कांग्रेस ने इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन किया. आखिरकार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की. गुजरात हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. इसी टिप्पणी से आहत होकर रांची में भी उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Also Read: Jharkhand News: Modi सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

गुजरात हाईकोर्ट के बाद झारखंड की अदालत से लगा झटका

गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अब राहुल गांधी को झारखंड की अदालत से भी झटका लगा है. यहां भी उनके खिलाफ मोदी सरनेम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से ही केस दर्ज हुआ था. इस मामले में बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में राहुल गांधी के वकील ने जज से आग्रह किया कि उनके मुवक्किल को व्यक्तिगत रूप से रांची की अदालत में पेश होने से छूट दी जाये, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी को रांची की अदालत में पेश होना होगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel