18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी को मुझसे प्यार है, इसलिए गोड्डा नहीं आएगी उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, बोले डॉ निशिकांत दुबे

राहुल गांधी मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. यात्रा का समापन मुंबई में होगा. पूर्वोत्तर के राज्यों से होते हुए राहुल गांधी की यात्रा झारखंड में प्रवेश करेगी. झारखंड में वह आठ दिनों तक रहेंगे. इस दौरान 13 जिलों में 804 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड की यात्रा पर आने वाले हैं. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर गोड्डा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ निशिकांत दुबे ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि लगता है राहुल गांधी को मुझसे बहुत प्यार है. इसलिए उन्होंने मेरे संसदीय क्षेत्र गोड्डा को अपनी यात्रा के लिए नहीं चुना. डॉ दुबे ने कहा कि सिर्फ गोड्डा ही नहीं, उनकी यात्रा देवघर जिले में भी नहीं जाएगी. गोड्डा के सांसद ने कहा कि राहुल गांधी देवघर नहीं जा रहे हैं, क्योंकि झारखंड कांग्रेस के नेता उन पर बाबा मंदिर में दर्शन का दबाव बनाएंगे. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी को सेक्युलर दिखना है. देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा करने जाएंगे, तो इससे मुस्लिम वोटर नाराज हो जाएंगे. मुस्लिम वोटर नाराज न हो जाएं, इसलिए उन्होंने देवघर और गोड्डा जिले को छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव से पहले राहुल गांधी खुद को सेक्युलर दिखाने की कोशिश करते हैं. मंदिर में जाएंगे, तो उनकी इस छवि को धक्का लगेगा. चुनाव में उन्हें मुस्लिम वोटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

मणिपुर से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

बता दें कि 14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. यात्रा का समापन मुंबई में होगा. पूर्वोत्तर के राज्यों से होते हुए राहुल गांधी की यात्रा झारखंड में प्रवेश करेगी. झारखंड में वह आठ दिनों तक रहेंगे. इस दौरान 13 जिलों में 804 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. झारखंड में उनके साथ स्थानीय नेता भी उनकी यात्रा में शामिल होंगे. झारखंड कांग्रेस के नेता इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. ऐसे समय में राहुल गांधी की यात्रा बेहद जरूरी थी.

Also Read: झारखंड में धनबाद से शुरू होगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, 804 किमी की करेंगे यात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें