मणिपुर हिंसा पर रांची में बोले राहुल गांधी – नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी

Rahul Gandhi Press Conference: झारखंड में चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ देर पहले राहुल गांधी ने रांची में मणिपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया. कहा कि हिंसा में किसी का हित छिपा है.

By Mithilesh Jha | November 18, 2024 5:57 PM

Rahul Gandhi Press Conference: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को रांची में थे. यहां उन्होंने मणिपुर हिंसा के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मणिपुर में जल्द से जल्द हिंसा रुकनी चाहिए, वहां शांति बहाल होनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नफरत फैलाई है.

मणिपुर हिंसा रोकने में गृह मंत्री की दिलचस्पी नहीं – राहुल गांधी

झारखंड की राजधानी रांची के होटल बीएनआर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्ताधारी दल भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए. मैं वहां गया हूं. मैंने वहां के हालात को देखा है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर हिंसा के पीछे किसी का स्वार्थ छिपा हो सकता है. गृह मंत्री को इसे रोकना चाहिए, लेकिन किसी न किसी वजह से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. राहुल ने हालांकि यह नहीं बताया कि मणिपुर में किसके स्वार्थ की पूर्ति हो रही है.

मणिपुर में जो हो रहा है, गलत हो रहा है – राहुल गांधी

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रांची में राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, गलत हो रहा है. वहां शांति आनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. कहा कि जब उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 4000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की, तो उन्होंने एक नारा दिया था- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं.

राहुल गांधी का पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें

पीएम मोदी, अमित शाह, भाजपा और अदाणी पर राहुल का हमला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बार-बार कहते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता. नफरत को मिटाना है, तो मोहब्बत से ही मिटा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी, अदाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम लेकर उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर हमला बोला. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी.

Also Read

Rahul Gandhi PC In Ranchi: राहुल गांधी ने जाति जनगणना का उठाया मुद्दा, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का उड़ाया मजाक

Jharkhand Chunav 2024: BJP की ये प्रत्याशी पैसा खर्च करने के मामले में सबसे आगे, जानें दूसरे स्थान पर कौन

Next Article

Exit mobile version