राहुल गांधी बोले- झारखंड में ट्राइबल फ्रेंडली सरकार, हेमंत सोरेन के साथ गलत हुआ
राहुल गांधी ने कहा कि मैं न्याय यात्रा के दौरान गरीबों से मिला, उनकी समस्याएं सुनीं. मैं झारखंड के कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बात करूंगा. झारखंड में जमीन और सरना कोड प्रमुख मुद्दा है. यदि यूपीए की सरकार बनी, तो सरना कोड लागू किया जायेगा.
गुमला : ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को गुमला जिले के कामडारा व बसिया प्रखंड पहुंचे. जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बसिया में प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अदाणी, अंबानी, टाटा, बिरला पर जमकर निशाना साधा. कहा : कल्पना सोरेन से जो बातें हुईं, उन्हें सार्वजनिक नहीं कर सकता. हालांकि, कल्पना सोरेन के पति हेमंत सोरेन के साथ जो हुआ है, वह गलत है. मैं न्याय यात्रा के दौरान गरीबों से मिला, उनकी समस्याएं सुनीं. मैं झारखंड के कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बात करूंगा. झारखंड में जमीन और सरना कोड प्रमुख मुद्दा है. यदि यूपीए की सरकार बनी, तो सरना कोड लागू किया जायेगा. श्री गांधी ने कहा कि फिलहाल झारखंड में ट्राइबल फ्रेंडली और गरीबों की सरकार है. भाजपा के समय एंटी ट्राइबल सरकार थी.
जाति जनगणना से भाग रहे प्रधानमंत्री
राहुल गांधी ने कहा : देश के शीर्ष 200 कंपनियों में ओबीसी मालिक नहीं है. अदाणी, अंबानी, टाटा और बिरला का नाम आपने जरूर सुना होगा. लेकिन, कहीं ओबीसी का नहीं सुना होगा. आदिवासी और दलित का भी नाम नहीं सुना होगा. प्रधानमंत्री खुद को ओबीसी कहते हैं, लेकिन बाद में वे कंफ्यूज होकर कहने लगे कि देश में दो जातियां हैं, पहली अमीर और दूसरी गरीब. पहले तो पीएम को यह तय करना होगा कि देश में जाति है या नहीं. देश में 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित और आठ प्रतिशत आदिवासी हैं. जनता चाहती है कि जाति जनगणना हो. अगर हम किसी को भागीदारी देना चाहते हैं, तो उनकी गिनती होनी चाहिए. देश के प्रधानमंत्री जाति जनगणना से नहीं भागें. वर्ष 2011 में हमने जो सर्वे कराया था, प्रधानमंत्री उसे देश की जनता के सामने रख दें.
Also Read: राहुल गांधी ने कोट किया पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान, कहा- आदिवासी समाज की पीड़ा है उनका बयान
झारखंड में वन अधिकार अधिनियम में कुछ कमियां
राहुल गांधी ने कहा : पिछले साल देश में जब नफरत व हिंसा फैलायी जा रही थी, तब मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी यात्रा की थी. यात्रा के दौरान बहुत सारे लोग मेरे पास आये और कहा कि आपने 4000 किमी यात्रा कर ली. लेकिन, अब भी झारखंड और ओडिशा सहित कई राज्य छूट गये हैं. इसलिए मैंने न्याय यात्रा शुरू की. देश के सामने अन्याय सबसे बड़ा मुद्दा है. यहां पांच तरह के अन्याय हो रहे हैं. सामाजिक अन्याय, महिलाओं व किसानों पर अन्याय, आर्थिक अन्याय, महंगाई. झारखंड राज्य में वन अधिकार अधिनियम में कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जायेगा.
हमने झारखंड में सरकार गिराने से रोका
राहुल गांधी ने कहा : केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. पूरे देश में इडी, सीबीआइ, इनकम टैक्स विपक्ष पर हमला कर रहे हैं. झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश की गयी. लेकिन, झारखंड में हमने सरकार को गिरने से बचा लिया. हम लड़ते रहेंगे. परंतु, यह सच्चाई है कि चुनाव आयोग हो, कोई एजेंसी हो, ब्यूरोक्रेसी हो या पुलिस हो, इन सब का देश में गलत उपयोग हो रहा है.
सरकार बनेगी, तो पहले जातीय जनगणना करायेंगे
श्री गांधी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने पर छोटे व्यापारियों को पूरा सपोर्ट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी में गरीब बर्बाद हुए हैं. मोदी व अदाणी ने नोटबंदी कर देश के गरीबों पर प्रहार किया. इसके बाद जीएसटी लाया गया. जब हमारी सरकार बनेगी, तो सबसे पहले जीएसटी को बदलेंगे. यूपीए की सरकार बनते ही जाति जनगणना करायेंगे. साथ ही अभी जिस राज्य में भी हमारी सरकार है, वहां जाति जनगणना होगी.
वायरल विजुअल पर दी सफाई
कुत्ते को बिस्किट खिलाने का वायरल हो रहे विजुअल के मामले में राहुल गांधी ने कहा : कुत्ता मेरे पास आया. वह कांप रहा था. मैंने मालिक को कहा कि कुत्ते को बिस्किट खिला दो. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.
महिलाओं ने खजूर की चटाई पर धोये राहुल गांधी के पैर
बसिया : बसिया प्रखंड के केमताटोली बाघमुंडा मोड़ के समीप राहुल गांधी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन बरवा के नेतृत्व में मरिया गौरेती बरवा, एलिजाबेथ डुंगडुंग, सुनीता कुल्लू, मेलन कुल्लू, मनीषा बरवा समेत अन्य महिलाओं ने राहुल गांधी का खजूर की चटाई पर पैर धोये. साथ ही ग्रामीण परिवेश व परंपरा के अनुसार गिलास में पानी पीने को दिये. राहुल गांधी ने पीना पीये. साथ ही महिलाओं से मिल कर उनसे बात कर क्षेत्र के बारे में पूछा. इस दौरान महिलाओं ने कई जानकारियां दी. महिलाओं ने कहा है कि यह न्याय यात्रा देश को मजबूत करने की अच्छी पहल है. साथ ही जिस प्रकार भाजपा देश के आदिवासी, दलित व ओबीसी समाज को कुचलने का काम कर रही है. उसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में देंगे. इधर, प्रदेश सचिव रोशन बरवा ने कहा है कि झारखंड में जिस प्रकार भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर सरकार गिराने की योजना बनायी थी. हमारी राहुल गांधी के प्रयास से सरकार गिरने से बच गयी.