Ranchi news : देश के हिंदुओं को बांटना चाहते हैं राहुल गांधी, सफल नहीं होंगे : हिंमता
कोयला नगर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में की चुनावी सभा. कहा : सास-बहू दोनों को एक साथ पेंशन देंगे और पीएम आवास के लाभुकों को फ्री में बालू देंगे.
रांची/धनबाद. असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के हिंदुओं को बांटना चाहते हैं. लेकिन, अब यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के कारण झारखंड में हिंदुओं की आबादी तेजी से घट रही है. भाजपा की सरकार आयी, तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे. वे शनिवार को नेहरू कॉम्प्लेक्स मैदान कोयला नगर में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
हिमंता ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ धनबाद या झारखंड का नहीं है. यह देश के भविष्य का चुनाव है. भावी पीढ़ी के हित की रक्षा के लिए भाजपा को वोट दें. कहा : झारखंड में अबुआ आवास के लिए घूस देना पड़ रहा है. भाजपा की सरकार बनी, तो पीएम आवास योजना के लाभुकों को फ्री में बालू देंगे.असम के सीएम ने कहा कि झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम जैसे नेताओं को सर्विसिंग के लिए गंगा में भेजने का समय आ गया है. भाजपा की सरकार बनी, तो पेपर लीक करने वालों को ठीक कर देंगे.घुसपैठियों को बाहर भेज मंगलवार को स्कूलों में छुट्टियां करवायेंगे
कतरास. बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में सूर्य मंदिर कतरास नदी किनारे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि जामताड़ा-पाकुड़, राजमहल व साहिबगंज में आलमगीर आलम व इरफान अंसारी ने स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी करवा दी है. अगर भाजपा की सरकार आयेगी, तो घुसपैठियों को बाहर भेज कर स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी करवायेंगे. कहा : नमाज पढ़ने के लिए झारखंड में अलग व्यवस्था हो सकती है, तो मंगलवार को भी हनुमान चालीसा पाठ के लिए व्यवस्था होनी चाहिए.सास-बहू में करवा रहे हैं झगड़ा
हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत घर में सास-बहू में झगड़ा करवा रहे हैं. सास का पैसा बंद कर बहू को दे रहे हैं. भाजपा की सरकार आयेगी, तो सास-बहू दोनों का सम्मान होगा. श्री शर्मा ने कहा कि झोला हेमंत का है, लेकिन झोले के अंदर का सामान पीएम मोदी जी का है. कहा : पहले चरण में भाजपा ने अच्छी बढ़त बना ली है. सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से झारखंड लूटखंड बना हुआ है. राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद्र बैरवा भी मंच पर पहुंचे. लेकिन, समयाभाव के कारण वह संबोधित नहीं कर पाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है