Loading election data...

झारखंड में आठ दिन प्रवास करेंगे राहुल गांधी : कांग्रेस

कांग्रेस नेता की न्याय यात्रा को देखते हुए ही घबरा कर यहां पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय किया गया है. पीएम पूरी तरह से बेचैन हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 4:08 AM

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने कहा है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फरवरी के पहले सप्ताह में झारखंड आयेंगे. वह पश्चिम बंगाल से संताल परगना के रास्ते धनबाद पहुंचेंगे. धनबाद में पदयात्रा, रोड शो के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे. यहां पर रात्रि विश्राम भी होगा. श्री सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुर्शीदाबाद से पाकुड़ आयेगी. वहां से दुमका, देवघर, जामताड़ा होते हुए धनबाद पहुंचेगी. धनबाद पहुंचने की तिथि दो या चार फरवरी हो सकती है. यात्रा को लेकर काम कर रही लॉजिस्टिक टीम झारखंड पहुंच चुकी है. एक-दो दिनों में मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की न्याय यात्रा को देखते हुए ही घबरा कर यहां पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय किया गया है. पीएम पूरी तरह से बेचैन हो गये हैं. कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य लोगों को न्याय के लिए लड़ने के लिए जागरूक करने की है.

आज से एक माह तक मनाया जायेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

15 जनवरी से 14 फरवरी तक रांची सहित पूरे राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा. इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक कर दुर्घटनाओं में कमी लाना है. यातायात पुलिस, परिवहन अधिकारी, गैर सरकारी संगठन सहित प्रमुख संस्था एक साथ जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पिछले हिस्से में रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है या नहीं, इसको लेकर परिवहन विभाग विशेष अभियान चलायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों में पीछे से होने वाली टक्कर को रोकना है. सड़क उपयोगकर्ताओं, स्कूली बच्चों और ड्राइवरों को लक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. यातायात नियमों, आपातकालीन देखभाल और अच्छे लोगों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देशों के बारे में ज्ञान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.

Also Read: झारखंड: मकर संक्रांति पर रांची में नमो पतंग उत्सव, सांसद संजय सेठ ने सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज को किया पुरस्कृत

Next Article

Exit mobile version