रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ गौरव वल्लभ ने सोमवार को पार्टी मीडिया सेंटर में संयुक्त प्रेसवार्ता की. श्री सेठ ने कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ के लोग केवल प्रदेशवासियों को छल रहे हैं. वे बिना इरादों के चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा एक ही बात कहते हैं, जिसका समाज से कोई सरोकार नहीं होता है. वहीं, डॉ वल्लभ ने कहा : जातीय जनगणना की बात करनेवाले राहुल गांधी सबसे पहले देश की जनता को ये बताएं की उनकी जाति और धर्म क्या है. देश को जातियों में बांटनेवाले राहुल गांधी ने आज झारखंड की धरती पर एक भी ऐसा शब्द नहीं बोला, जिससे झारखंड राज्य विकसित राज्य बने. राहुल गांधी ने चार दशकों से बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजा? क्यों आखिर कांग्रेस ने 1947 से लेकर 1989 तक बाबा साहब की अनदेखी की, इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज के हर वर्ग का अपमान किया है.
कांग्रेस की दलितों और आदिवासियों के प्रति जो मानसिकता है, वो अब उजागर हो चुकी है
डॉ वल्लभ ने कहा कि जब संताल समाज की आदिवासी बेटी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही थी, तब कांग्रेस विरोध कर रही थी. उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया. कांग्रेस की दलितों और आदिवासियों के प्रति जो मानसिकता है, वो अब उजागर हो चुकी है. कांग्रेस में सीताराम केसरी जी का शव अपने मुख्यालय में नहीं आने दिया, क्योंकि वे पिछड़े वर्ग से थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि, हम मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. डॉ वल्लभ ने कहा कि हम दलित-आदिवासी का चार प्रतिशत कम करके आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने देंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण के विरोध की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कभी ये नहीं पूछा की जो हेमंत सोरेन ने युवाओं से प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरियों का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था, महिलाओं के खाते में प्रति माह 2000 भेजने का वादा किया था, इनके वादों के अनुसार एक लाख 20 हजार रुपए हर महिला के खाते में जाने चाहिए थे. लेकिन अबतक 2000 रुपये गये. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि एक लाख 18 हजार रुपये कहां हैं?केंद्रीय मंत्री ने आम जनता का जताया अभार
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड की जनता के प्रति के आभार जताया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमें जनता ने मजबूत सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है. दूसरे चरण में भी हम विशाल विजय की ओर हैं. हमें प्रदेश की जनता ने दो तिहाई बहुमत के साथ जनादेश दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है