रांची. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी आज झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री गांधी पहले चाईबासा जायेंगे. चाईबासा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह गुमला के बसिया में खूंटी और लोहरदगा के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. चाईबासा के टाटा कॉलेज में दिन के 11:30 बजे चुनावी सभा होगी. वहीं दोपहर 2:00 बजे बसिया में चुनावी सभा होगी. बसिया में पार्टी ने रांची, लोहरदगा और खूंटी के समर्थकों से पहुंचने का आह्वान किया है. इधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की चुनावी सभा की तैयारी भी पार्टी कर रही है. 13 मई को प्रियंका गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आ सकती हैं. वह बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर प्रियंका गांधी के कार्यालय से अब तक कोई सहमति नहीं मिली है.
अब 11 मई को ही सिमरिया आयेंगे प्रधानमंत्री :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर झारखंड आयेंगे. प्रधानमंत्री पहले 12 मई को झारखंड दौरे पर आनेवाले थे. अब वे 11 मई को ही झारखंड आयेंगे. वे चतरा लोकसभा के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरुवे मैदान में दोपहर 3:00 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.राजमहल, दुमका व गोड्डा में चुनाव की अधिसूचना आज :
देश के सातवें और राज्य के चौथे व अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना सात मई को जारी होगी. अंतिम चरण में राजमहल, दुमका और गोड्डा में चुनाव होना है. 14 मई तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 15 मई को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई है. इस चरण का मतदान एक जून को संपन्न होगा.चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में 54 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला :
चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में कुल 54 उम्मीदवार चुनावी दंगल में बच गये हैं. सोमवार को कुल तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया. चतरा से एक व कोडरमा से दो प्रत्याशियों ने नाम वापसी की. वहीं, हजारीबाग से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. अब चतरा से 22, कोडरमा से 15 व हजारीबाग से 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर के लिए कुल 118 नामांकन :
देश में लोकसभा चुनाव के छठे व राज्य के तीसरे चरण के लिए गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर में लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इन चारों सीटों पर कुल 118 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सबसे ज्यादा 33 उम्मीदवारों ने रांची से पर्चा भरा है. वहीं, जमशेदपुर से 32, धनबाद से 28 व गिरिडीह से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है