Ranchi news : बुढ़मू में की गयी छापेमारी, अवैध बालू लदे 13 वाहन पकड़े गये
जब अधिकारी वाहनों को जब्त कर रहे थे, तब उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण कह रहे थे कि अबुवा आवास योजना के लिए वे बालू ले जा रहे हैं. यही उनका रोजी-रोजगार है.
रांची. बुढ़मू में अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ मंगलवार की रात छापेमारी की गयी. यहां से 13 वाहन अवैध बालू पकड़ा गया है. इनमें आठ ट्रैक्टर व पांच टर्बो वाहन में बालू लदे थे. छापेमारी सदर एसडीओ के निर्देश पर डीएसपी खलारी आरएन चौधरी व डीएमओ रांची मो अबु हुसैन ने किया. साथ में पुलिस बल के जवान भी थे. जब अधिकारी वाहनों को जब्त कर रहे थे, तब उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण कह रहे थे कि अबुवा आवास योजना के लिए वे बालू ले जा रहे हैं. यही उनका रोजी-रोजगार है. हालांकि अधिकारियों ने उनके विरोध के बीच बालू लदे वाहनों को जब्त कर लिया और बुढ़मू थाना ले गये. वहां प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी.
इटकी में भी तीन हाइवा अवैध बालू जब्त
डीएमओ अबु हुसैन के नेतृत्व में इटकी में भी तीन हाइवा अवैध बालू जब्त किया गया है. तीनों वाहनों को जब्त कर इटकी थाना में रखा गया है और प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है