रांची. आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन में ट्रेन संख्या 18624 में छापेमारी कर 19 वर्षीय संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से बरामद बैग से जांच के दौरान 12 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य करीब 13 हजार रुपये है. युवक जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के छोटकी अकौना का रहने वाला है. उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह रांची से शराब खरीदकर अधिक कीमत पर बेचने के लिए ट्रेन से बिहार ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को शराब की बोतल के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया है.
आपसी विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों ने करायी प्राथमिकी
रांची. नागा बाबा खटाल के पास आपसी विवाद में स्पेशल ब्रांच के एक सिपाही व एक अन्य व्यक्ति के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. एक पक्ष के जोड़ा तालाब के समीप रहने वाले रवींद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया है कि वह पत्नी के साथ नागा बाबा खटाल स्थित दुकान पर सब्जी और नमकीन लेने के लिए रुके थे. इसी दौरान विशेष शाखा में पदस्थापित सिपाही सुनील चौधरी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने पर पत्नी के साथ भी मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष की न्यू नगर टोली निवासी सुनील चौधरी की पत्नी निभा देवी ने रवींद्र शर्मा पर मारपीट व चोरी का आरोप लगाया है. बताया है कि पति के साथ सब्जी खरीदने गयी थी. उसी दौरान रवींद्र शर्मा ने पति के साथ मारपीट की. उनके गले से सोने की चेन छीन ली. बीच-बचाव करने गयी, तो धक्का देकर गिरा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है