रांची में नशीली दवा बेचने की शिकायत पर हीरा फार्मा सहित कई दवा दुकान में छापेमारी
लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने पर लोग नशीली दवा का सेवन कर रहे हैं. नशीली दवा बेचने की शिकायत मिलने पर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र के कई दवा दुकानों में छापेमारी की गयी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा चौक पर स्थित हीरा फार्मा में कोरेक्स, टोरेक्स व डेंडराइट बेचने की सूचना पर एसपी सौरभ, कार्यकारी दंडाधिकारी, सुखदेवनगर थाना की पुलिस पहुंची.
रांची : लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने पर लोग नशीली दवा का सेवन कर रहे हैं. नशीली दवा बेचने की शिकायत मिलने पर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र के कई दवा दुकानों में छापेमारी की गयी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा चौक पर स्थित हीरा फार्मा में कोरेक्स, टोरेक्स व डेंडराइट बेचने की सूचना पर एसपी सौरभ, कार्यकारी दंडाधिकारी, सुखदेवनगर थाना की पुलिस पहुंची.
Also Read: Coronavirus In Jharkhand: झारखंड में रविवार को एक भी पॉजिटिव मामला नहीं, 27 लोग हुए स्वस्थरात में काफी देर तक दुकान की जांच की गयी. वहां से पुलिस को दो कैरेट विंग्स कंपनी का अवैध कोरेक्स सिरप मिला. इसके अलावा भी दुकान में कई अनियमितता पायी गयी. इधर, बरियातू थाना क्षेत्र में भी बरियातू बस्ती स्थित पॉपुलर मेडिकल, रिम्स चौक में राजधानी मेडिकल व संजय मेडिकल में छापेमारी की गयी.
छापामारी में मजिस्ट्रेट के रूप में बड़गाईं सीओ शैलेश कुमार, बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा व बरियातू थाना की पुलिस शामिल थी. पॉपुलर फार्मा में दो टोरेक्स व पांच कोरेक्स मिले, लेकिन उसने कागज दिखाया. हालांकि उसके पास स्टॉक रजिस्टर नहीं था. वहीं, संजय मेडिकल व राजधानी मेडिकल हॉल में भी कुछ नशीली दवायें मिलीं. उन दुकानों में कई अनिमियता पायी गयी है.
सीओ शैलेश कुमार ने ड्रग इंस्पेक्टर को उन अनियमितता को देखने का निर्देश दिया है. विभिन्न दवा दुकानों में छापेमारी की सूचना पर रिम्स चौक के अन्य दवा दुकानदारों की बीच हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करने लगे. हालांकि सभी दुकानों में छापेमारी नहीं की गयी.
बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी को दवा न दें संचालकदवा दुकानों की जांच के दौरान अधिकारियों ने सभी दवा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि बिना डॉक्टर के लिखित पर्चे के किसी को भी दवा उपलब्ध न करवायी जाये. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर न केवल उनकी दुकान सील की जा सकती है, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं, एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि शराब दुकान बंद होने के कारण लोग कोरेक्स जैसे कफ सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी सूचना मिल रही थी. इसलिए रविवार को जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान में कहीं भी गड़बड़ी नहीं पायी गयी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.