25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Crime News : नामकुम के प्रभारी सीआइ के चार ठिकानों पर छापा

एसीबी ने बुधवार को नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी सीआइ राजेश कुमार के ऑफिस और घर सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई रांची शहर अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम से जुड़ी है.

रांची. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने बुधवार को नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी सीआइ राजेश कुमार के ऑफिस और घर सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई रांची शहर अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम से जुड़ी है, जिन्हें दो जनवरी को एसीबी ने 37 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एसीबी की अलग-अलग टीमों ने सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच रांची के टैगोर हिल रोड में आन्या पैलेस अपार्टमेंट स्थित फ्लैट, गुमला के घाघरा स्थित मकान, औरंगाबाद के नवीनगर स्थित टंडवा थाना क्षेत्र के बेनीगांव स्थित पैतृक आवास और नामकुम अंचल कार्यालय स्थित ऑफिस में एक साथ छापा मारा. छापेमारी की कार्रवाई करीब छह घंटे तक चली. इस दौरान राजेश कुमार अपने घर में ही मौजूद थे.

छापेमारी के दौरान दो चारपहिया वाहन, दस्तावेज, बैंक डिटेल और अन्य कागजात मिले

छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम को दो चारपहिया वाहन, कई दस्तावेज और बैंक एकाउंट डिटेल सहित अन्य कागजात मिले हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक एसीबी के अधिकारियों ने बरामद सामान की जब्ती की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी पूरी होने और रिपोर्ट तैयार होने के बाद पूरे मामले का आधिकारिक रूप से खुलासा किया जायेगा. रिपोर्ट तैयार होने के बाद नोटिस भेजकर राजेश कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. इसके बाद उनसे उनकी संपत्ति सहित अन्य दस्तावेजों के बारे जानकारी हासिल की जायेगी.

गड़बड़ियों के पीछे राजेश कुमार का हाथ

रांची शहर अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम को एसीबी ने दो जनवरी को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एसीबी की टीम ने मोरहाबादी के पुष्पांजलि अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट में छापेमारी कर 11.42 लाख बरामद किये थे. राजेश कुमार पूर्व में शहर अंचल कार्यालय में पदस्थापित थे. मुंशी राम पर दर्ज केस के अनुसंधान के दौरान एसीबी को जानकारी मिली थी कि शहर अंचल कार्यालय में जो गड़बड़िया की जा रही थीं, उसके पीछे राजेश कुमार का ही हाथ था. इसके अलावा जमीन से संबंधित सभी मामले में पैसा लेकर काम करने की डीलिंग राजेश कुमार के माध्यम से होती है. जानकारी मिल रही थी कि राजेश कुमार ने ऐसा करके अपने और परिवार के नाम पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है. इसी आधार एसीबी की टीम ने राजेश कुमार के चारों ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें