नकली केंट आरो व पार्ट्स बेचने वाले दो दुकानों पर छापा

कडरू स्थित स्मार्ट रेफ्रिजरेशन एजेंसी व दीनदयाल चौक यूनिवर्सल एक्यूवा केयर में हुई छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:20 AM
an image

रांची. असली की जगह नकली केंट आरो की बिक्री करने के आरोप में कडरू स्थित स्मार्ट रेफ्रिजरेशन एजेंसी व दीनदयाल चौक यूनिवर्सल एक्यूवा केयर नामक दो दुकानों पर केंट आरो के लिए अधिकृत जांचकर्ता कोलकाता निवासी तन्मय घोष व अरगोड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. कडरू स्थित स्मार्ट रेफ्रिजरेशन एजेंसी पर छापेमारी के दौरान दुकान के संचालक हबीबूर रहमान मौजूद थे. जांच के दौरान यहां से नकली केंट आरो व इसके पार्ट्स आदि मिले. इसके बाद अरगोड़ा दीनदयाल चौक के पास यूनिवर्सल एक्यूवा केयर नामक दुकान पर टीम ने छापा मारा. यहां से भी केंट आरो के नकली पार्ट्स बरामद किये गये. दोनों दुकानों से मिली नकली चीजों को पुलिस ने जब्त कर लिया. जांच पदाधिकारी के अनुसार दोनों दुकानदार नकली केंट आरो बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे. साथ ही केंट कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे थे. मामले में अरगोड़ा पुलिस ने स्मार्ट रेफ्रिजरेशन एजेंसी के संचालक हबीबूर रहमान को नोटिस देकर बुलाया है. वहीं यूनिवर्सल एक्यूवा केयर नामक दुकान के संचालक को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाने की पुलिस तैयारी कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version