Loading election data...

राज्य के 2901 परिसर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 738 पर जुर्माना

राज्य के 2901 परिसर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2020 8:17 AM

रांची : बिजली चोरी के खिलाफ राज्य भर के 2901 परिसरों में छापेमारी की गयी. इस दौरान 738 परिसर में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. इनके खिलाफ 1.33 करोड़ का जुर्माना किया गया है और संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

रांची में 67 लोगों पर 14.77 लाख, गुमला में 28 पर 4.81 लाख, जमशेदपुर में 54 पर 10.93 लाख, चाईबासा में 31 पर 7.02 लाख, धनबाद में 22 पर 3.85 लाख, चास में 56 पर 7.34 लाख, डालटेनगंज में 115 पर 21. 26 लाख, गढ़वा में 34 पर 6.22 लाख, दुमका में 21 पर 2.62 लाख, साहेबगंज में 20 पर 4.30 लाख,

गिरिडीह में 74 पर 11.57 लाख, देवघर में 66.13.24 लाख, देवघर में 66 पर 13.24 लाख, हजारीबाग में 105 पर 20 लाख, रामगढ़ में 35 पर 4.36 लाख और कोडरमा में 10 लोगों पर 1.46 लाख रुपये का जुर्माना किया गया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version