15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के कबाड़ी दुकान में छापामारी लाखों का तार व स्क्रैप जब्त, दुकान संचालक सहित अन्य पर मामला दर्ज

रांची के कबाड़ी दुकान में पुलिस की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी में दर्जनों बोरी में पैक चोरी का केबुल, कॉपर स्क्रैप बरामद किया गया.

रांची : नयाटोली सिमलिया स्थित मिक्चर फैक्ट्री के समीप कबाड़ी दुकान में पुलिस की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी में दर्जनों बोरी में पैक चोरी का केबुल, पैंथर वायर, डॉग वायर व कॉपर स्क्रैप बरामद किया गया. वहीं केबुल लदे दो पिकअप वैन जेएच01 बीके-7906) व जेएच08 सी-8909 को जब्त कर लिया गया. पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी जैसे ही कबाड़ी दुकान पहुंचे, दुकान संचालक शंकर प्रसाद सहित अन्य लोग फरार हो गये.

इस संबंध में शंकर प्रसाद सहित अन्य पर विद्युत केबुल व तार चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी में पीसीआर 29 के एसआइ अशोक कुमार, एसडीओ लालजी प्रसाद, कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू, प्रशांत कुमार, रोहित तिवारी, प्रवीण रजक, अशोक कुमार सहित अन्य शामिल थे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे पीसीआर 29 की टीम गश्त के दौरान मिक्चर फैक्ट्री के समीप से गुजरी, तो देखा कि कबाड़ी दुकान में दो पिकअप वैन में बिजली के केबल आदि लोड किये जा रहे हैं.

जैसे ही पीसीआर पर तैनात जवान वहां पहुंचे, तो दुकान संचालक व वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद पीसीआर टीम से मिली सूचना पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनूप कुमार महतो ने कबाड़ी दुकान में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात बेड़ो के तुको गांव से केबुल चोरी हुई थी. बरामद केबुल वही है. बरामद सामान की कीमत करीब नौ लाख होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें